YouTube Channel Kaise Banaye? पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों अगर आप लोग भी YouTube पर खुद का कैरियर बनाना चाहते हो तो आज मैं यहां पर आप लोगों को यह बताने वाला हूं कि आप लोग अपना खुद का Youtube Channel Kaise Banaye? दोस्तों आज हम लोग YouTube Channel बनाने से लेकर Channel की कुछ जरूरी Settings को भी Enable, करने के बारे में भी सीखेंगे

YouTube Channel Kaise Banaye?

दोस्तों काफी सारे लोग YouTube पर आते हैं पैसा कमाने के लिए और बहुत सारे लोग अपना अपना पहचान बनाने के लिए भी आते हैं लेकिन दोस्तों हम आप लोगों को बता दे की आप लोग YouTube पर पैसा कमाने के साथ साथ ही अपना अच्छा खासा लाखों लोगों के साथ पहचान भी बना सकते हैं

और दोस्तों आप लोगों की जानकारी के लिए यह भी बता दे कि YouTube पर आप लोग छोटी छोटी कमाई से लेकर काफी बड़ी-बड़ी कमाई भी कर सकते हैं दोस्तों यह आप लोगों की मेहनत पर ही डिपेंड करता है आप लोग यहां पर जितनी मेहनत करेंगे उतना ज्यादा पैसा आप लोग कमा पाएंगे और साथ ही साथ लाखों-करोड़ों लोगों में अपना पहचान भी बना लेंगे

दोस्तों मैंने ऐसे काफी सारे Youtubers को देखा है जिनको स्टार्टिंग में YouTube के बारे में कुछ भी नहीं पता था और वह लोग अपने Mobile के जरिए YouTube का सफर स्टार्ट किए और दोस्तों आज वही लोग घर बैठे बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं और उनको लाखों-करोड़ों लोग भी पहचानते हैं दोस्तों अब हम लोग जाएंगे की अपना खुद का YouTube Channel कैसे बनाएं और दोस्तों पहले हम लोग YouTube Channel को जानने से पहले YouTube क्या है इसके बारे में जान लेते हैं

YouTube क्या है?

दोस्तों हम लोगों को यह तो पता है की YouTube एक Best Video Platform तो है ही और साथ ही साथ पूरी दुनिया के लगभग एक तिहाई Uses YouTube से जुड़े हुए हैं और दोस्तों इसके साथ ही साथ इस Platform पर Daily लाखों-करोड़ों Video भी Upload किया जाता है और दोस्तों YouTube कितना लोकप्रिय हैं इस बात का अंदाजा आप लोग इसी बात से लगा सकते हो इस Platform पे पूरे दुनिया में लगभग 1 बिलियन से भी अधिक User Connected हैं।

और दोस्तों अगर बात करें ट्रस्ट की तो YouTube गूगल का ही एक Product है तो इसीलिए आप लोग इस पर ट्रस्ट कर सकते हो और आप लोगों की जानकारी के लिए यह भी बता दे कि इस Platform पर रोजाना कम से कम लाखों चैनल बनते हैं और साथ ही काफी सारे लोग रोज का लाखों रुपए भी कमाते हैं काफी सारे लोग तो YouTube पर पैसा कमाने के लिए आते ही हैं और कुछ लोग अपनी अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए भी आते हैं।

दोस्तों YouTube पर आप लोगों को हर तरह के स्टार्स और साथ ही साथ हर एक टीवी चैनल देखने को मिलता है और दोस्तों इसके साथ ही साथ आप लोग राजनीति से जुड़े हुए लोगों को भी देख सकते हैं और दोस्तों YouTube पर काफी छोटे से छोटे वर्ग के लोग काम करते हैं और यहां पर काम करके काफी सारे पैसे कमा के बहुत ऊंचाइयों तक पहुंच जाते हैं।

YouTube लगभग 91 देशों में उपलब्ध होने के साथ ही साथ कम से कम 80 से अधिक भाषाओं को भी Support करता है और दोस्तों YouTube पर रोजाना 5 बिलियन से भी अधिक Videos भी Upload होते हैं।

Youtube channel क्या है?

दोस्तों आप लोग जो भी Video YouTube पर देखते हैं वह Video किसी ना किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया गया होता है वह व्यक्ति उस Video को बनाकर अपने Channel पर Upload करता है और दोस्तों Upload करने वाले व्यक्ति को ही हम लोग YouTube per बोलते हैं

और दोस्तों हम आप लोगों को यह भी बता दें कि YouTube अन्य डिवाइशो में भी उपलब्ध होता है जैसे कि Computer, Laptop, iPhone, Tab, Android. इत्यादि और दोस्तों आप लोग YouTube के Application में जाके या फिर Website पर जाके अपना खुद का Channel बना सकते हो और फिर आप लोग अपने उस Channel पर Video को Upload कर सकते हैं तो फिर YouTube पर आने वाले लोगों को आप की Video दिखने लग जाएगी।

Youtube Channel Kaise Banaye?

दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को एक नया Gmail Account बनाना पड़ेगा फिर उसके बाद Create Account पे Click करके फिर New Google Account बना लें। दोस्तों फिर New Email Account बना लेने के बाद आप लोग उसी Email से अपने Browser में sign up कर ले और फिर YouTube channel के लिए Youtube.com पर Click करके YouTube के साइट पर विजिट कर लें।

दोस्तों यदि आप लोग ये Process अपने Mobile Phone से करने वाले हो तो फिर सबसे पहले आप लोग अपने Mobile Phone के Browser को Desktop साइड में Convert कर लें।इसके लिए सबसे पहले आप लोग अपने Browser में ऊपर के तरफ Right side में 3 Dot होगा उस पर Click करे और फिर उसके बाद आप लोग देखेंगे नीचे की तरफ Desktop Mode लिखा होगा ठीक उसके सामने एक छोटा सा box होगा उसपे Click करते ही आप लोगों का Browser Desktop side में Convert हो जाएगा।

फिर दोस्तों यहां पर ओपन Right side में आप लोगों के Google Account का लोगो दिखाई देगा उस पर Click कर लें और उसके बाद Create a Channel पर Click कर दें।अब दोस्तों Create a Channel पर Click कर लेने के बाद आप लोगों के सामने एक पॉपअप आ जाएगा वहा पे Get Started पे Click कर लेना हैं।

और दोस्तों फिर Get Started पर Click करते ही आप लोगों के सामने फिर से एक दूसरा पॉपअप आजाएगा और उस पर लिखा होगा Choose How To Create Your Channel दोस्तों इसमें आप लोगों से पूछा जाएगा कि आप लोग अपने YouTube Channel का नाम कुछ New रखना चाहते हो या फिर जो नाम आप लोगों के Google Account में है वहीं रखना चाहते हो।

दोस्तों आप लोगों को यहां पर Right side में use a Custom Name के नीचे जाके Select पर Click कर लेना है उसके बाद आप लोग अपने Channel का जो भी नाम रखना चाहते हैं उस नाम को यहां पर Type कर ले फिर नाम को टाइप कर लेने के बाद नीचे एक छोटा सा Box होगा उस पर Click करके टिक मार्क कर ले और फिर दोस्तों नीचे Create पर Click कर ले।

Create पर Click करते ही एक New पेज खुल जाएगा और फिर वहां पर आप लोग अपनी New Google Account का नाम डाल दे। दोस्तों यदि आप लोग चाहे तो अपने Google Account का भी नाम YouTube वाला ही नाम रख सकते हो या फिर आप लोगों का जो भी ना आप लोगों के Google Account उसको ही रहने दे और फिर नीचे आकर Create पर Click कर दे।

अब दोस्तों Create पर Click करते ही आप लोगों का YouTube Channel बनके Ready हो गया है और दोस्तों YouTube Channel बनाना काफी आसान होता है मेरे बताए हुए तरीके से आप लोग भी ऐसे अपना YouTube Channel बना सकते है और उसमें Daily Videos Upload करके काफी सारे पैसे भी कमा सकते हैं!

website Link

Conclusion:

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोगों को मेरा यह आर्टिकल YouTube Channel कैसे बनाएं? पूरी जानकारी ? जरूर पसंद आया होगा और दोस्तों अगर आप लोगों को इसमें दी हुई सारी जानकारी पसंद आई हो और यह जानकारी आप लोगों की कोई भी मदद कर पाई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले धन्यवाद।।

Also Read: Youtube mein password kaise lagaye?

Leave a Comment