WhatsApp Web क्या है? | इसका  इस्तेमाल कैसे करें?

व्हाट्सएप एक बेहतरीन messanger ऐप है इसमें कोई शक नही है। हमारे देश में करोड़ों लोग WhatsApp का उपयोग करते हैं। इसके अलावा शहर के लोग तो WhatsApp के जरिए पैसे का लेने देन भी शुरू कर चुके है। WhatsApp एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे लोग बात करने के लिए भी उपयोग करते हैं और व्यवसाय करने के लिए भी use करते हैं। परंतु कई सारे लोग ऐसे हैं जो नही जानते हैं की whatsap web क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें

अगर आप भी उनमें से एक हैं और नहीं जानते कि WhatsApp वेब क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें तो इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम जानेंगे की whatsap web क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें इसके अलावा हम whatsapp web से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त करेंगे। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं –

Whatsapp web क्या है ?

WhatsApp Web वह टूल है जिसकी सहायता से हम अपने व्हाट्सएप account को कंप्यूटर या लैपटॉप पर आसानी से connect कर सकते हैं। ये कनेक्शन क्यूआर कोड को स्कैन करके होता है। नीचे की प्रक्रिया में हमने विस्तार से बताया है की आप किस प्रकार अपने व्हाट्सएप वेब को connect करेंगे।

WhatsApp वेब क्या काम करता है?

अगर आपका mobile किसी अन्य व्यक्ति के पास हैं और आपको WhatsApp पर बहुत जरूरी काम है, तो आप अपने laptop पर अपने WhatsApp account से log in कर के इस्तेमाल कर सकते हैं  चाहे आपका मोबाइल कहीं भी हो। आप अपने laptop पर अपना WhatsApp account लेकर काम कर सकते हैं।

Whatsapp web को कब develope किया गया था?

WhatsApp वेब को 21 जनवरी 2015 को lunch किया गया था। पहले यह सिर्फ Android और कुछ laptop पर काम करता था, लेकिन बाद में इसमें सुधार किया गया और अब ये सभी उपकरणों पर काम करता है। WhatsApp Web अब किसी भी mobile, Mac, Apple या Windows laptop पर काम करने लगा है। इससे लोगों को बहुत आसानी हुई है।

अब आपको अपने WhatsApp को laptop में download करने की आवश्यकता नहीं है, इसे आप अपने browser पर आसानी से चला सकते हैं। एक बार अपने mobile से QR को स्कैन करने से आप अनेकों बार आसानी से चला सकते हैं, यानि आपको बार-बार स्कैन करने की आवश्यकता नहीं है।

WhatsApp वेब अपने लैपटॉप पर कैसे use करे? | WhatsApp वेब का इस्तेमाल कैसे करें?

Whatsapp web को अपने लैपटॉप पर आप बहुत ही आसानी से use कर सकते हैं। नीचे दिए प्रोसेस को ध्यान पूर्वक समझें।

  • अपने laptop को internet से connect कर लीजिए
  • अपने mobile में WhatsApp app खोलें
  • ऊपर दाई ओर side में तीन dot मिलेगा उस पर click करें 
  • अब WhatsApp Web पर click करें 
  • Laptop में web.whatsapp.com वेबसाइट खोलें 
  • यहाँ आपको एक QR CODE दिखेगा। 
  • उसके बाद अब आपको scan करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा खुल जाएगा।
  • जैसे ही आप scan करेंगे, आप देखेंगे कि आपके laptop में आपका मोबाइल WhatsApp account open हुआ है।
  • आप अपने mobile में WhatsApp में जाकर WhatsApp web में जाकर देखेंगे तो आपको उस device का नाम दिख जाएगा जिसे आपने log in किया है।

Whatsapp web account लॉगआउट कैसे करे?

व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप से लॉगआउट करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • अपने मोबाइल में WhatsApp app  खोलें 
  • ऊपर दाई तरफ तीन बिंदु पर click करें 
  • अब WhatsApp वेब पर click करें 
  • Log in device का option दिखेगा
  • उस option पर click करें या नाम के ऊपर logout का option मिलेगा तो उस पर click करें 
  • आपका WhatsApp account succesfully logout हो जाएगा।

Whatsapp में QR CODE scanner क्या है?

WhatsApp वेब में QR Code scanner का विकल्प मौजूद है। आप इस WhatsApp scanner से WhatsApp के code को छोड़कर किसी दूसरे QR code को scan नहीं कर सकते क्योंकि यह कोई परिणाम नहीं देगा। आप web.whatsapp.com पर बनाया गया WhatsApp QR CODE स्कैनर से ही स्कैन कर सकते हैं, जिससे आपका WhatsApp account आपके laptop में login हो जाएगा।

WhatsApp QRCODE scanner, जो आपके मोबाइल WhatsApp वेब में उपलब्ध है, WhatsApp द्वारा बनाए गए QRCODE को पढ़ने का एक coding system है, इससे हम अपने mobile WhatsApp account को laptop से जोड़ सकते हैं।

WhatsApp और WhatsApp वेब में क्या अंतर है ?

WhatsApp और WhatsApp Web में बहुत अंतर नहीं है, लेकिन कुछ बातें नीचे table में पढ़ें:

WhatsAppWhatsApp वेब
whatsapp को आप  download किये गए whatsapp app में ही चला सकते हैं।whatsapp web को आप बिना download किये अपने laptop के browser पर चला सकते हैं।
इसमें WhatsApp एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा।इसमें WhatsApp ऐप नहीं डाउनलोड करना पड़ता है।
आप whatsapp app से एक ही account चला सकते हैं।आप whatsapp web से बहुत सारे account चला सकते हैं।
Whatsapp में आपको बार बार लॉग इन और लॉग आउट की समस्या नहीं होती है।Whatsapp web में आपको बार बार लॉग इन और लॉग आउट की समस्या होती है |

Laptop Me Whatsapp Kaise Install Kare

Whatsapp को अपने laptop में install करने का तरीके हमने नीचे बताया हैं: 

  • अपने लैपटॉप में Microsoft Store application खोलें (यह पहले से ही आपके laptop में install होता है)
  • Search bar में WhatsApp खोजें;
  • WhatsApp पर click करें।
  • Microsoft Store पर इसे free में download करने का option मिलेगा; 
  • Whatsapp को अपने laptop में install कीजिए। इसके बाद आपका व्हाट्सएप आसानी से लैपटॉप में install हो जाएगा।

FAQs

Q-1) WhatsApp वेब क्या काम करता है?

Ans- WhatsApp Web आपको अपने computer या PC पर message देखने और भेजने की सुविधा देता है।

Q-2) Web क्या है हिन्दी में?

Ans- Web world wide computer network का एक बड़ा हिस्सा है।

Q-3) वेब से क्या फायदा है?

Ans-Web  आपको सूचना प्राप्त करने, संवाद करने, खरीददारी करने, मनोरंजन करने का सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है।

Q-4) दूसरे का व्हाट्सएप स्कैन कैसे करते हैं?

Ans- दूसरे के WhatsApp को scan करने के लिए, आपको उनके mobile में WhatsApp app खोलें और QR code को scan करें। 

 Q-5) मैं WhatsApp वेब स्कैन कैसे खोलूं ?

Ans- WhatsApp web को खोलें:
1. WhatsApp  app download करें।
2. Menu पर तीन-तीन डॉट्स पर tap करें और “WhatsApp Web” चुनें।
3. कैमरा खोलें और QR code स्कैन करें।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने जाना की WhatsApp Web क्या है, और इसका कैसे इस्तेमाल करें, उम्मीद करते हैं की whatsapp web से संबंधित सभी जानकारी आपको आज के इस लेख में मिल गई होगी। हमने इस लेख में व्हाट्सएप वेब क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें और इसको लॉगआउट कैसे करें, इन सबके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

Leave a Comment