अभी Internet पर लोग WhatsApp proxy setting के बारे में बहुत अधिक सर्च कर रहे हैं। हम आपको बता दें हाल ही में WhatsApp में एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसे WhatsApp प्रॉक्सी सेटिंग कहा जा रहा है।

सभी लोग जानना चाहते हैं कि WhatsApp proxy setting Kya Hai? अगर आप भी WhatsApp प्रॉक्सी सेटिंग के बारे में जानना चाहते हैं । तो यहां पर हम आपको WhatsApp proxy setting के बारे में पूरी जानकारी देंगे एवं बताएंगे कि आप कैसे अपने WhatsApp में प्रोक्सी सेटिंग on कर सकते हैं।
हम आपको यह भी बताएंगे कि WhatsApp proxy setting on करने से आपको क्या फायदा मिलेगा। WhatsApp proxy setting on करने से आपको कौन कौन से फीचर्स WhatsApp के द्वारा मिलने वाले है।
WhatsApp proxy setting Kya Hai
WhatsApp proxy setting WhatsApp के द्वारा दिया जाने वाला एक नया फीचर है , जो कि वीपीएन की तरह काम करेगा। मान लीजिए अगर आपके पासInternet नहीं है तो आपको किसी का वाई फाई प्रयोग करना पड़ता है ताकि आप किसी को WhatsApp से मैसेज कर सके।
परंतु WhatsApp proxy setting को on करने के बाद आप बिनाInternet के भी किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। WhatsApp का यह सबसे कमाल का फीचर्स होगा जिसमें लोग बिनाInternet के और बिना वाईफाई लिए किसी से भी Chatting कर सकते हैं।
यह सबसे कमाल का फीचर्स तब लगता है जब आप कहीं बाहर गए हो और आपके मोबाइल फोन परInternet नहीं है। या फिर उधर नेटवर्क बढ़िया से नहीं आ रहा है तो आप WhatsApp proxy setting on करके किसी से भी Chatting कर सकते हैं।
WhatsApp कंपनी के द्वारा यह ऑफिशियली अनाउंस किया गया है। आपको बता दें WhatsApp ने बताया है कि WhatsApp proxy setting के द्वारा चैट करना बिल्कुल ही सेफ और सिक्योर है। इसमें किसी भी प्रकार का डाटा लीक होने की खतरा नहीं है। तो चलिए आप जानते हैं WhatsApp proxy setting का use कैसे किया जाता है।
WhatsApp proxy setting कैसे करें?
WhatsApp proxy setting का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। अगर आपको नहीं पता कि WhatsApp proxy setting कैसे करें तो नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप WhatsApp proxy setting के बारे में बताया गया है।
- WhatsApp proxy setting का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट अपडेट करना होगा।
- अपडेट करने के बाद आप अपने WhatsApp को खोलें।
- WhatsApp में आपको राइट साइड में तीन डॉट ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करें।
- अब आप सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको Data & storage पर क्लिक करना है।
- यहां पर स्क्रोल डाउन करने पर आपको नीचे प्रोक्सी का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अगर आप WhatsApp proxy setting को on करना चाहते हैं तो प्रॉक्सी पर क्लिक करें और उनके ऑप्शन पर क्लिक करके उसे on करें।
- WhatsApp proxy setting on होने के बाद आपको नीचे सेट प्रोक्सी करना होगा।
सेट प्रोक्सी पर क्लिक करेंगे तब आपको प्रोक्सी नंबर डालने के लिए कहा जाएगा आपको प्रोक्सी नंबर डालकर सेव करना है। - सेव करने के बाद आप आसानी से WhatsApp प्रोक्सी के द्वारा बिना Internet के किसी से भी Chatting कर सकते है।
WhatsApp प्रॉक्सी नंबर क्या है?
WhatsApp प्रोक्सी नंबर 10 अंकों का एक समूह होता है जिसका प्रयोग WhatsApp proxy setting को on करने के लिए किया जाता है। WhatsApp प्रोक्सी नंबर को हम एक कूपन कोड की तरह मान सकते हैं जिसका प्रयोग प्रॉक्सी सेटिंग को on करने के लिए किया जाता है।
WhatsApp proxy number को proxy setting on करते समय Add proxy में डाला जाता है। हर बार आप को WhatsApp प्रोक्सी on करने के लिए अलग-अलग प्रकार के प्रॉक्सी नंबर डालने होते हैं।
WhatsApp Proxy Number कहां मिलता है?
अब बात आती है कि अगर हमें प्रोक्सी सेटिंग करना है तो हमें प्रोक्सी नंबर कहां से मिलेगा। हम आपको बता दें प्रोक्सी नंबर आपInternet से आसानी से ढूंढ सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यहां पर यही है कि जब आप प्रोक्सी नंबर को सर्च करेंगे उस वक्त आपको दो प्रकार के प्रोक्सी नंबर दिखाई देंगे एक फ्री वाले और एक paid वाले। आप अपने बजट के हिसाब से proxy no का प्रयोग कर सकते हैं।
अगर आप प्रीमियम प्रोक्सी नंबर का प्रयोग करेंगे तो आपको Chatting में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। फ्री वाले में थोड़ा बहुत issue हो सकते हैं।
WhatsApp proxy setting के फायदे
- बिनाInternet के आप किसी से भी Chatting कर सकते हैं।
- जब सरकार द्वाराInternet बंद कर दिया जाता है, तब प्रोक्सी सेटिंग के द्वारा आप अपनों से बात कर सकते हैं।
- जहां पर WhatsApp बंद है वहां पर भी आप प्रोक्सी सेटिंग के द्वारा WhatsApp use कर सकते हैं।
FAQ
अपने फोन में WhatsApp proxy setting कैसे करें?
हमने ऊपर में स्टेप बाय स्टेप WhatsApp proxy setting on करने के बारे में बताएं है आप उसे पूरा पढ़ें।
क्या बिना नेट के WhatsApp चलाया जा सकता है?
जी हां, आप WhatsApp proxy setting के द्वारा बिनाInternet के WhatsApp यूज कर सकते हैं।
WhatsApp प्रॉक्सी नंबर कैसे निकाले?
WhatsApp प्रॉक्सी नंबर निकालने के लिए आप गूगल में सर्च कर सकते हैं- list of WhatsApp proxy number. आपको कई सारे वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर WhatsApp प्रॉक्सी नंबर लिखे होंगे आप उनका प्रयोग कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने जाना कि WhatsApp proxy setting Kya Hai और WhatsApp में प्रोक्सी सेटिंग on कैसे किया जाता है? आशा करते हैं हमारे इस लेख के द्वारा आपको WhatsApp प्रॉक्सी सेटिंग के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।