दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी useful साबित होगा, दोस्तो आपको WhatsApp पर कोई भी Block कर देता हैं लेकिन आपको पता नही लग पाता की किसने आपको ब्लॉक कर दिया हैं, लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे tips & tricks बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने दोस्त के ब्लॉक और Unblock की स्थिति जान सकते हैं।
दोस्तो वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज के समय में WhatsApp इतना ज्यादा लोकप्रिय मैसेंजर एप बन गया हैं कि यह आपको हर एक के स्मार्टफोन यूजर के पास देखने को मिल जायेगा। दोस्तो इस एप में आपको कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको किसी अन्य मैसेंजर एप में देखने को नहीं मिलते हैं। और इसको यूज करना भी काफी आसान हैं।
हम आपको यह भी बता देते हैं कि WhatsApp को किसने बनाया हैं और वर्तमान समय में इसका मालिक कौन हैं, दोस्तो इस एप को Jan Koum और Brian Acton ने बनाया हैं। साल 2009 में इसको लॉन्च किया गया था और इसके मालिक कि बात करे तो Facebook के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग इसके मालिक हैं, क्योंकि फेसबुक ने WhatsApp एप को 2014 में खरीद लिया था।
WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे
WhatsApp पर ऐसा कोई ऑप्शन नहीं हैं जिससे ये पता लग जाए कि आपको किसने Block किया हैं लेकिन दोस्तो कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स हैं जिसकी मदद से आप इसका पता कर सकते हैं आसानी से। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे ब्लॉक की स्थिति के बारे में जाना जा सकता हैं।
- लास्ट सीन देखे
दोस्ती यदि आपको ऐसा लगता हैं कि आपके किसी फ्रेंड ने आपको Block कर दिया है तो उसका स्टेटस और लास्ट सीन देखे। अगर उसका स्टेटस और लास्ट सीन नहीं दिख रहा है तो इसका कारण ब्लॉक हो सकता हैं वैसे लास्ट सीन प्राइवेसी सैटिंग में जाकर हाइड भी किया जा सकता हैं लेकिन दोस्तो नंबर ब्लॉक करने के बाद स्टेटस और लास्ट सीन नहीं दिखाई देता हैं।
- प्रोफाइल पिक्चर चेक करे
लास्ट सीन के बाद दूसरा तरीमा हैं कि आप उसकी WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर चेक करे, अगर आपको उसकी प्रोफ़ाइल पिक्चर नहीं दिख रही है तो हो सकता हैं कि उसने आपको Block करके रखा हो। वैसे प्राइवेसी सैटिंग से भी इसको हाइड किया जा सकता हैं लेकिन अगर आपको लंबे समय तक उसकी प्रोफ़ाइल पिक्चर ना दिखे तो आपको समझ जाना चाहिए कि उसने आपको Block कर दिया हैं।
- मैसेज सेंड करे
जब आप WhatsApp पर किसी को भी मैसेज करते है तो आपके फोन से मेसेज सेंड होने के बाद आपको मैसेज के नीचे एक टिक नजर आ जाता हैं। और जब आप जो मैसेज भेजे हो अगर मैसेज के नीचे डबल टिक लग गया हैं तो इसका मतलब है कि सामने वाले के फोन में आपका मेसेज डिलीवर हो चुका हैं। अब आपको जिसके ऊपर सक हो रहा है उसका लास्ट सीन, स्टेटस और प्रोफ़ाइल पिक्चर भी नही दिखती देती हैं काफी समय से तो ऐसे में आपको उसको मैसेज भेज कर देखना चाहिए अगर आपके भेजे हुए मैसेज में एक टिक ही रहता है काफी समय तक तो आपको समझ जाना चाहिए कि सामने वाले व्यक्ति ने आपको Block कर दिया हैं।
- दूसरे अकाउंट से मेसेज करे
यदि आपको आपके अकाउंट से सामने वाले व्यक्ति का लास्ट सीन नही दिख रहा और आप जो मैसेज भेज रहे उसमे डबल टिक नही लगता है तो ऐसे स्थिति में आपको दूसरे अकाउंट से या अपने फ्रेंड के WhatsApp अकाउंट से उसको मैसेज करके देखना चाहिए। अगर उससे आपने Last Seen या भेजे हुए मैसेज में डबल टिक लग रहा हैं तो आप समझ जाए कि उसने आपका नंबर Block कर दिया हैं।
- ग्रुप बनाये
दोस्ती इस तरीके का यूज करके फाइनली आप जान सकते है कि सामने वाले व्यक्ति ने आपको Block किया है या नही इसके लिए एक ग्रुप बनाये और उसने 2 से 3 फ्रेंड्स को ऐड करे साथ ही उस फ्रेंड को भी ऐड करे जिसपर आपको सक हो रहा है। अगर वह ऐड हो जा रहा है तो इसका मतलब है कि उसने आपको ब्लॉक नही किया है लेकिन अगर वो ऐड नही हो रहा है या ऐड करने पर You are not authorized to add this contact इस तरह का मैसेज दिखाई दे तब आपको उसने 100% Block कर दिया हैं।
- अकाउंट डिलीट
दोस्ती कई बार ऐसा भी होता है कि सामने वाला व्यक्ति अकाउंट डिलीट कर देता हैं और हम सोच लेते है कि उसने हमको Block कर दिया हैं, क्योंकि अकाउंट डिलीट करने के बाद आपका मेसेज सेंड नही होता हैं। लेकिन आप इस कन्फ्यूजन को दूर कर सकते है इसके लिए आपको WhatsApp के Chat ऑप्शन पर जाना है। अब अपने फ्रेंड के DP पर क्लिक करना हैं। अगर मैसेज और कॉल के ऑप्शन दिख रहे है तो उसने अकाउंट बंद नही किया हैं लेकिन अगर Invite लिखा आ रहा है इसका मतलब उसने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया हैं।
Conclusion:
इस आर्टिकल में हमने सीखा WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे? अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें। और अगर आपका कोई सवाल या सुझाई है तो आप Comment Box में जरूर बताये। धन्यवाद।
यह भी पढ़े:
- WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखे?
- YouTube चैनल कैसे बनाए?
- Google से पैसे कैसे कमाए?
- मेरा पासवर्ड क्या है? Google Mera Password Kya hai?