दोस्तों आज हम लोग ये जानेंगे कि Web Hosting क्या है और ये कितने प्रकार का होता है? तो चलिए अब जानते है आपको बता दें कि जब हम लोग Internet में अपना Blog या Website को बनाते है तो उसके लिए हम लोगों के पास दो चीजे होना जरूरी होता है सबसे पहला तो डोमेन और फिर दूसरा Web Hosting का होना क्योंकि इन दोनों के ही बिना आप लोग Internet में अपने Blog और Website को नही बना सकते हो। अब आपको ये तो पता ही होगा कि डोमेन क्या होता है और अगर आपको ये नही पता है तो आप मेरे इस आर्टिकल को last तक जरूर पढ़े क्योंकि इसके माध्यम से आपको ये जानकारी प्राप्त हो जाएगी क्योंकि डोमेन के सही प्रोवाइडर को भी चुनना बहुत ज्यादा जरूरी होता है जितना कि सही Web Hosting को चुनना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
आपको बता दें कि Web Hosting को खरीदना कोई बहुत बड़ी बात नहीं होता है इसको सभी लोग खरीद सकते हो और आपको ये ज्यादा मेहगा नही बस 5 से 6 हजार तक के बीच मे ही मिल जायेगा लेकिन आपको इसे खरीदने से पहले ही इसके विषय में सब जान लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि इस Hosting के प्रकार बहुत सारे होते है शुरू में किस Hosting को चुने और कहा से इसको खरीदे ये सब आपको जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है आपको बता दें बहुत सारे ब्लॉगर ऐसे होते है जिनको Hosting के बारे मे नहीं पता होता है वो लोग सोचते है किसारे Web Hosting एक ही जैसा होता है और वो लोग बस मेहगे Hosting को डायरेक्ट ही खरीद लेते है।
Web Hosting क्या है ?
आपको बता दें कि Internet में आपकोअपने Blog या Website के लिए एक चीज की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है।जिसे हम लोग Internet के भाषा में बोलते है Web Hosting जब भी आप सभी लोग Internet में कभी Hosting को खरीदते हो तो आप लोगों को Internet में एक जगह मिलती है पर आप लोगों के Website या Blog वहा पे एक्टिव रहते है और आपको बता दें कि इस जगह को हम लोग डोमेन कहते है क्योंकि इसी के वजह से सारे लोग आपके Blog या Website को देखते भी है।
तो दोस्तों इसको चलिए हम लोग एक Example के माध्यम से समझते है जैसे कि आपको धरती पे रहने के लिए किसी जगह की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार से Internet में आपके Website या Blog के लिए भी एक जगह कि जरूरत होती है। जिसे हम लोग Web Hosting कहते है और तो और इसके अन्दर ही आपके Files, Post, Videos, Photos आदि सभी Save रहते है और तो ये पूरे 24 घंटो तक ही एक्टिव होता है जिससे कि आपका Blog हमेशा ही Online रहे और जो ये जगह हमको प्रदान करता है हम लोग उसे Web Hosting Company कहते है।
✓Web Hosting कितने प्रकार का होता है?
तो दोस्तों अब हम लोग ये जानेंगे कि Web Hosting कितने प्रकार का होता है? क्योंकि Web Hosting के प्रकार को भी जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। तो आप लोगो को बता दे कि इस Web Hosting के बहुत सारे प्रकार होते है जैसे कि- Shared Hosting, VPS (Virtual Private Server), Dedicated Hosting और Cloud Hosting आदि प्रकार है तो चलिए एक एक करके इन सभी के बारे में भी जान लेते है–
✓1.Shared Web Hosting
तो दोस्तों अब हम लोग ये जानेंगे कि Shared Web Hosting का मतलब ये होता है कि Hosting को Share करने के लिए इसमें एक Server पाया जाता है जिसमें की बहुत सारे Website एक ही साथ में होते है फिर ये सभी Website इस Hosting को Share भी करता है और इसमे एक Server भी होता है और जहा पे बहुत सारे Website भी होते है और सभी Website अपने अपने किराए को Web Hosting Company को देते है और उसे इस Hosting को करने के बहुत ही सारे फायदे भी होते है और तो और नुकसान भी होते है तो चलिए इसे भी जान लेते है।
✓Shared Web Hosting के Advantage:
•सबसे पहले आप लोगों को बता दे फायदा ये है कि Hosting बहुत ही ज्यादा सस्ता होता है।
•फिर दूसरा फायदा ये होता है कि ये New ब्लॉगर के लिए बहुत ही ज्यादा Best Hosting होता है।
✓Web hosting क्या है? Web Hosting कितने प्रकार का होता है?
दोस्तों आज हम लोग ये जानेंगे कि Web Hosting क्या है और ये कितने प्रकार का होता है? तो चलिए अब जानते है आपको बता दें कि जब हम लोग Internet में अपना Blog या Website को बनाते है तो उसके लिए हम लोगों के पास दो चीजे होना जरूरी होता है सबसे पहला तो डोमेन और फिर दूसरा Web Hosting का होना क्योंकि इन दोनों के ही बिना आप लोग Internet में अपने Blog और Website को नही बना सकते हो। अब आपको ये तो पता ही होगा कि डोमेन क्या होता है और अगर आपको ये नही पता है तो आप मेरे इस आर्टिकल को last तक जरूर पढ़े क्योंकि इसके माध्यम से आपको ये जानकारी प्राप्त हो जाएगी क्योंकि डोमेन के सही प्रोवाइडर को भी चुनना बहुत ज्यादा जरूरी होता है जितना कि सही Web Hosting को चुनना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
आपको बता दें कि Web Hosting को खरीदना कोई बहुत बड़ी बात नहीं होता है इसको सभी लोग खरीद सकते हो और आपको ये ज्यादा मेहगा नही बस 5 से 6 हजार तक के बीच मे ही मिल जायेगा लेकिन आपको इसे खरीदने से पहले ही इसके विषय में सब जान लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि इस Hosting के प्रकार बहुत सारे होते है शुरू में किस Hosting को चुने और कहा से इसको खरीदे ये सब आपको जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है आपको बता दें बहुत सारे ब्लॉगर ऐसे होते है जिनको Hosting के बारे मे नहीं पता होता है वो लोग सोचते है किसारे Web Hosting एक ही जैसा होता है और वो लोग बस मेहगे Hosting को डायरेक्ट ही खरीद लेते है।
Web Hosting क्या है ?
आपको बता दें कि Internet में आपकोअपने Blog या Website के लिए एक चीज की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है।जिसे हम लोग Internet के भाषा में बोलते है Web Hosting जब भी आप सभी लोग Internet में कभी Hosting को खरीदते हो तो आप लोगों को Internet में एक जगह मिलती है पर आप लोगों के Website या Blog वहा पे एक्टिव रहते है और आपको बता दें कि इस जगह को हम लोग डोमेन कहते है क्योंकि इसी के वजह से सारे लोग आपके Blog या Website को देखते भी है।
तो दोस्तों इसको चलिए हम लोग एक Example के माध्यम से समझते है जैसे कि आपको धरती पे रहने के लिए किसी जगह की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार से Internet में आपके Website या Blog के लिए भी एक जगह कि जरूरत होती है। जिसे हम लोग Web Hosting कहते है और तो और इसके अन्दर ही आपके Files, Post, Videos, Photos आदि सभी Save रहते है और तो ये पूरे 24 घंटो तक ही एक्टिव होता है जिससे कि आपका Blog हमेशा ही Online रहे और जो ये जगह हमको प्रदान करता है हम लोग उसे Web Hosting Company कहते है।
✓Web Hosting कितने प्रकार का होता है?
तो दोस्तों अब हम लोग ये जानेंगे कि Web Hosting कितने प्रकार का होता है? क्योंकि Web Hosting के प्रकार को भी जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। तो आप लोगो को बता दे कि इस Web Hosting के बहुत सारे प्रकार होते है जैसे कि- Shared Hosting, VPS (Virtual Private Server), Dedicated Hosting और Cloud Hosting आदि प्रकार है तो चलिए एक एक करके इन सभी के बारे में भी जान लेते है–
✓1.Shared Web Hosting
तो दोस्तों अब हम लोग ये जानेंगे कि Shared Web Hosting का मतलब ये होता है कि Hosting को Share करने के लिए इसमें एक Server पाया जाता है जिसमें की बहुत सारे Website एक ही साथ में होते है फिर ये सभी Website इस Hosting को Share भी करता है और इसमे एक Server भी होता है और जहा पे बहुत सारे Website भी होते है और सभी Website अपने अपने किराए को Web Hosting Company को देते है और उसे इस Hosting को करने के बहुत ही सारे फायदे भी होते है और तो और नुकसान भी होते है तो चलिए इसे भी जान लेते है।
✓Shared Web Hosting के Advantage:
•सबसे पहले आप लोगों को बता दे फायदा ये है कि Hosting बहुत ही ज्यादा सस्ता होता है।
•फिर दूसरा फायदा ये होता है कि ये New ब्लॉगर के लिए बहुत ही ज्यादा Best Hosting होता है।
✓Shared Web Hosting के Disadvantage:
•आपको बता दें कि नुकसान ये है कि अगर आप लोगों का Website Popular हो जाता है तो ये Hosting आप लोगों के Website के लोडिंग Speed को बहुत ही ज्यादा धीमा कर देता है।
•दूसरा नुकसान ये होता है कि ये High traffic को हैंडल भी नहीं कर पाता है और तभी ये New ब्लॉगर के लिए बहुत ही ठीक माना जाता है इसलिए क्योंकि New Blog बहुत ही कम ट्रैफिक होता है अगर आप लोगों के Website या Blog पे बहुत ज्यादा ट्रैफिक आना Start हो जाए तो आप लोग चाहो इसे बाद मे इस Shared Hosting को चेंज भी कर सकते हो।
✓2.Virtual Private Server Hosting:
आपको बता दें कि इस Virtual Private Server Hosting को हम लोग Short में इसे VPS Hosting कहते है जैसे कि एक बिल्डिंग में बहुत सारा Room होता है और आप एक कमरे में रहते हो तो उस कमरे पे सिर्फ हक आपका ही होता है और कोई व्यक्ति उसमे आके नहीं रह सकता है ठीक उसी प्रकार से VPS Hosting भी होता है। इसमें एक ही Server को अलग अलग भागो में बाटे जाते है और जिस भी भाग में आपके Blog या Website होते है तो उस भाग में कोई भी दूसरे अन्य Website नहीं आ सकते हैं क्योंकि ये Server आपका Private है और आपको इसे अन्य किसी के साथ Share करने की जरूरत भी नहीं होती है।
✓VPS Hosting के Advantage:
•आपको बता दें कि ये VPS Hosting बहुत ही ज्यादा Secure होती है।
•फिर VPS Hosting बहुत ही ज्यादा अच्छे Performance भी देते है।
• VPS Hosting ये Shared Hosting से भी ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक को भी हैंडल कर सकता है।
✓VPS Hosting के Disadvantage
•आपको बता दें कि ये VPS Hosting Shared Hosting से कुछ ज्यादा ही मेहेंगा होता है।
✓3.Dedicated Web Hosting:
आपको बता दें कि आपका एक पूरा Server होता है इस वाले Hosting में क्योंकि दोस्तों इसमें बस आपका हक होता है। जैसे कि मान लो आपने अपना एक घर खरीदा है और उसपे सिर्फ आपका ही हक है मतलब की सारी बिल्डिंग आपके ही है और उस घर में जो भी सामान होंगे वो बस आपके ही होंगे और किसी की नहीं, ठीक उसी प्रकार से इस Hosting मे आप लोगों का एक अलग से ही Server होता है जिसमें आप लोगों के Website के सारे Files, Photos, Videos होते है।
✓Dedicated Web Hosting के Advantage:
• इसमें सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि ये Dedicated Web Hosting चाहे जितने भी हाई ट्रैफिक हो सबको हैंडल कर सकता है।
•ये Dedicated Web Hosting बहुत ही ज्यादा सिक्योर रहता है।
• Dedicated Web Hosting बहुत ही हाई परफॉरमेंस भी देता है।
✓Dedicated Web Hosting के Disadvantage:
• आपको बता दें कि इसका नुकसान ये होता है कि ये Dedicated Web Hosting बहुत ही ज्यादा मेहेंगी होती है।
✓4.Cloud Web Hosting:
आपको बता दें कि ये तो सबसे ज्यादा भरोसे मंद माना जाता है क्योंकि इस वाले में बहुत ही सारे Server एक साथ में होते है और ये एक क्लाउड की तरह होता है जिससे कि ये फायदा होते है की आपका Website का डाउन होना बहुत ही कम यानि कि ना के बराबर ही होता है और इसमें आप हाई ट्रैफिक को बहुत ही आसानी के साथ हैंडल कर सकते हो।
✓Cloud Web Hosting के Advantage
•आपको बता दें कि इस Cloud Web Hosting का Server Down होने का बहुत ही कम चांसेस होते है।
•ये हाई ट्रैफिक को बहुत ही आसानी से हैंडल भी कर लेता है।
✓Cloud Web Hosting के Disadvantage
• आपको बता दें इसका नुकसान ये है की Cloud W website को रूट एक्सेस नहीं देता है।
•ये Cloud Web Hosting भी थोड़ी सी मेहेंगी होती है।
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको ये तो जानकारी प्राप्त हो गई होगी कि Web hosting क्या है? Web Hosting कितने प्रकार का होता है? तो दोस्तों मेरे इस आर्टिकल को पूरा पड़े और अगर आपको पंसदआये तो अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ भी Share करें।