Vi का 299 सबसे सस्ता प्लान हुआ लॉन्च
हेल्लो दोस्त कैसे हो आप? स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट “Exotictricks.com” में। तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है टेलीकॉम न्यूज के आर्टिकल में और आज में आप लोगों पर ले कर आया हूं Vi की तरफ से आने वाले बहुत ही जबरदस्त प्लान के बारे में क्योंकि दोस्तों Vi की तरफ से सबसे सस्ता plan launch कर दिया है जिसमें आप लोग को बेनिफिट भर भर के देखने को मिलेगा इनकी ज्यादातर आप लोगों को unlimited बेनिफिट इस Vi वाले plan के अंदर आप लोगों को दिया जा रहा है तो इस plan के बारे में मैं आपको आज के इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप डिटेल में बताऊंगा।
इसे भी पड़े – Airtel का सबसे सस्ता प्लान हुआ लॉन्च
तो दोस्तों अगर आप एक Vi के यूजर हो और आप चाहते हो कि Vi की तरफ से कोई एक ऐसा plan जिसके अंदर unlimited data मिले और बेनिफिट भी बहुत ज्यादा देखने को मिले लेकिन plan जो है वह सस्ता होना चाहिए और बेनिफिट हमें ज्यादा मिलना चाहिए तो ऐसा ही एक plan Vi की तरफ से आ गया है इसके बारे में डिटेल में बताऊंगा।
इसे भी पड़े – BSNL Cinema Plus Rs 129 में लॉन्च
Vi अपने यूजर के लिए ₹299 वाले प्लान में आपको 4GB डेली data दे रहा है साथ में 100 sms दिया जा रहा है। अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। वोडाफोन-आइडिया (Vi) के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक की है। और सात में आपको इस plan में इतना ही नहीं इस प्लान में अडिशनल बेनिफिट के तौर पर डेटा रोलओवर का फायदा भी दिया जाता है।
तो दोस्तों यह सब मात्र ₹299 वाले प्लान में आप लोगों को दिए जा रहे हैं।