हेल्लो दोस्त कैसे हो आप? स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट “Exotictricks.com” के “Signal App Kya Hai Signal App Download Kaise Karen – 2021” में, जैसा कि आप को पता हैं इंटरनेट पर Signal App को लेकर बहुत चर्चा हो रही हैं तो आज में आपको बताऊंगा Signal App Kya Hai? और Signal App kaise Download Karen तो चलिए शुरू करते हैं।
Signal App Kya Hai Signal App Download Kaise Karen – 2021
दोस्त आपने Signal App के बारे में तो जरूर सुना होगा क्यों की आज कल इंटरनेट पर इसको लेकर बहुत ही चर्चा चल रही हैं। Signal App का trend इंटरनेट पर इतना ज्यादा क्यों चल रहा है? जैसा कि आप को पता हैं WhatsApp ने कुछ दिन पहले अपनी Privacy Policy में बदलाव किया है WhatsApp का कहना है कि यदि आप मेरी Privacy से सहमत नहीं हैं तो आपको अपना Whatsapp अकाउंट बंद करना होगा।
Signal App क्या है (What is Signal App)
Signal App WhatsApp का Alternative App हैं जितना Features आपको WhatsApp पर देखने को मिलता था वहीं सारे के सारे Features आपको Signal App के अंदर भी देखने को मिलेंगे। इसी कारण कम समय में ज्यादा Download किया जाने वाला यह Signal App हैं इसीलिए मेरे को भी लगा की इस जानकारी को मुझे अपने users के साथ साझा करना चाहिए।
तो आज के इस Article में मैं आपको Signal App Kya Hai, Signal App Download Kaise Karen, Signal Private Messanger App, Signal App Full Review In Hindi, WhatsApp Alternative के बारे में बताने वाला हूं।
Signal App Download Kaise Karen (How to Download Signal App)
Signal app mein account kaise banaen (How to create an account in the Signal app)
- Signal का मतलब:- ‘Say hello to Privacy’
- Mean of signal App:- ‘Say hello to Privacy’
Signal App Ke Features Kya hai (What are the features of signal app)
Signal App WhatsApp की तरह messaging app है इसको आप Android, iOS और Windows में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को किसने बनाया (Who made this app) Signal App को बनाने वाली कंपनी का नाम क्या हैं (Signal App Foundation Name:- मॉक्सी मारलि स्पाइक {moxie marlinspike} है।
Signal App kab banaya gaya (When was the signal app created)
Signal App किसने बनाया? अमेरिका के रहने वाले Crypto grapher हैं Signal App American App हैं इसकी नींव 2013 में रखी गई थी लेकिन इसका निर्माण 10 January 2018 को हुए था।