RCB ka baap kaun hai | आरसीबी का बाप कौन है?

सभी क्रिकेट lover जानते हैं कि 2008 तक IPL मे 8 teams खेलती थी परंतु 2022 से 10 teams खेलती है। उन्हीं मे से एक team RCB भी है। आज के इस लेख में हम दक्षिण भारत को represent करने वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बारे जानकारी प्राप्त करेंगे। आज हम जानेंगे की RCB ka baap kaun hai.

यदि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु आपकी पसंदीदा टीम है और आप यह जानना चाहते हैं कि आरसीबी का बाप कौन है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस article के माध्यम से आप RCB से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे।

IPL क्या है?

IPL का full form Indian premier league है। आईपीएल भारत के साथ-साथ विदेशों में भी एक लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत होते ही cricket प्रशंसकों में एक उत्साह छा जाता है। आईपीएल में 2021 तक 8 टीमें हिस्सा लेती थी लेकिन 2022 से आईपीएल में भाग लेने वाली टीमों की संख्या 10 हो गई है, जिनके नाम निम्न है :-

  • Royal Challengers Bangalore (RCB)
  • Mumbai Indians (MI)
  • Kolkata Knight Riders (KKR)
  • Delhi Capitals (DC)
  • Gujarat Titans (GT)
  • Sunrisers Hyderabad (SRH)
  • Lucknow Super Giants (LSG)
  • Chennai Super Kings (CSK)
  • Punjab Kings (PBKS)
  • Rajasthan Royals (RR)

Royal Challengers bangalore (RCB) के बारे मे basic जानकारी

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आईपीएल में भाग लेने वाली 10 टीमों में से एक टीम है। यह टीम 2008 से ही आईपीएल में खेल रही है। इस team के मालिक united spirit है। United spirit ने इस team का नाम अपने drink royal challenge के नाम पर रखा है।

आरसीबी ने आईपीएल के सभी 15 सीजन में भाग लिया है, जिनमें कुल 227 मैच हुए हैं। आरसीबी ने उनमें से 109 मैच जीते हैं, 114 मैच हारे हैं और चार मैच बेनतीजा रहे हैं।

टीम का नामरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB
स्थापना वर्ष2008
आरसीबी टीम के मालिकUnited spirit
आरसीबी टीम के कप्तानFaf du Plessis
आरसीबी टीम ने आईपीएल का खिताब कितनी बार जीता0 बार

RCB के मालिक कौन है?

हम सभी जानते हैं कि आईपीएल की शुरुआत सन 2008 से हुई है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु आईपीएल की शुरुआत से ही आईपीएल का हिस्सा है। शुरुआत में इस टीम की फ्रेंचाइजी विजय माल्या के पास थी, परंतु वर्तमान समय में इस टीम की ownership यूनाइटेड स्पिरिट के पास है जोकि बैंगलोर में स्थित एक अल्कोहल कंपनी है।

आरसीबी का बाप कौन है? RCB ka baap kaun hai

RCB ka baap kaun hai

आईपीएल की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु आईपीएल में खेल रही है और हमेशा से ही इस टीम में अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। आईपीएल की journey में यह टीम अपना अच्छा प्रदर्शन करती है और यह कई बार फाइनल तक भी पहुंच चुकी है। लेकिन अभी तक रॉयल चैलेंज बैंगलोर आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाई है।

यदि परफॉर्मेंस के हिसाब से देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ऐसी टीम में है जिनका प्रदर्शन सभी आईपीएल की टीमों में से बेहतरीन रहा है और इन दोनों टीमों को आईपीएल का बाप कहा जाता है, तो इस प्रकार से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी का बाप कहा जा सकता है।

RCB vs MI मैच Records.

आईपीएल के कुल 15 सीजन में से अर्थात 2008 से लेकर 2023 तक के सीजन में मुंबई इंडियंस vs आरसीबी के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं जिनमें से आरसीबी ने 12 matches में जीत हासिल की है।

Total match30
आरसीबी ने जीते12
मुंबई इंडियंस ने जीते17
मैच बेनतीजा रहे (draw)01

RCB vs CSK मैच records

आईपीएल के कुल 15 सीजन में से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाम सुपर चेन्नई सुपर किंग मे से 10 मैचों में जीत अपने नाम की है। आईपीएल में दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का रिकॉर्ड इस प्रकार से है:-

Total match30
RCB ने जीते10
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते19
मैच बेनतीजा रहे ( draw)01

RCB vs KKR मैच रिकॉर्ड

आईपीएल के 15 सीजन में से 2 सीजन में ट्रॉफी जीतने में सफल रही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के द्वारा खेले गए मैच के रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार से है :-

Total match32
RCB ने जीते14
KKR ने जीते18
मैच बेनतीजा रहे00

RCB टीम से जुड़े facts

  • साल 2008 में विजय माल्या ने आरसीबी टीम की फ्रेंचाइजी को 11.6 million us dollar में खरीदा था।
  • 2008 में इस टीम के आइकन खिलाड़ी के रूप में राहुल द्रविड़ को जाना जाता था।
  • आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले RCB द्वारा यह कहा गया था कि आईपीएल में जिस खिलाड़ी पर सबसे अधिक बोली लगेगी राहुल द्रविड़ के लिए उस खिलाड़ी से 15% अधिक भुगतान किया जाएगा।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 227 मैच खेले हैं जिनमें से 109 मैच में जीत हासिल की है तो वही 114 मैच हारे हैं तथा चार मैच बेनतीजा रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का history record

  • आईपीएल में सबसे अधिक total score 263/5 और सबसे कम टोटल स्कोर 49/10 आरसीबी के पास है।
  • विराट कोहली ने आरसीबी फ्रेंचाइजी के साथ सबसे अधिक आईपीएल मैच खेले हैं।
  • आरसीबी टीम आईपीएल मे 3 बार फाइनल तक पहुंच चुके हैं, परंतु आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में नाकामयाब रहे हैं।
  • एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी में खेलने वाले player क्रिस गेल के नाम है। इन्होंने आईपीएल के एक मैच में 175 रन बनाए थे।
  • आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने अपनी साझेदारी में 229 रन बनाए थे।

निष्कर्ष – RCB ka baap kaun hai

दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि आरसीबी का बाप कौन है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा RCB ka baap kaun hai इस विषय पर दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आप क्रिकेट प्रेमी है और क्रिकेट से जुड़ी हुई अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस blog के साथ बने रहे।

ऊपर दिए गए लेख से संबंधित यदि आप के मन में कोई प्रश्न है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं।

क्रिकेट के अलावा यदि आप कोई अन्य अपनी पसंदीदा team पर भी जानकारी चाहते हैं तो हमें नीचे लिखकर बताएं। हम आपके द्वारा सुझाए गए विषय पर शीघ्र लेख प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे।

RCB ka baap kaun hai से संबन्धित FAQ’s

Q. 1 आरसीबी का बाप कौन है?

Ans. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आरसीबी का बाप है।

Q. 2 आरसीबी के मालिक कौन है?

Ans. यूनाइटेड स्पिरिट्स

Q. 3 आरसीबी ने कितनी बार आईपीएल का खिताब जीता है?

Ans. आरसीबी तीन बार फाइनल तक पहुंची है परंतु एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।

Q. 4 आरसीबी किसका बाप है?

Ans. RCBRR, SRH, PBKS और Delhi capital का बाप है।

Q. 5 RCB कितनी बार final के लिए qualify हुई है?

Ans. RCB तीन बार IPL final के लिए qualify हुई है।

2 thoughts on “RCB ka baap kaun hai | आरसीबी का बाप कौन है?”

Leave a Comment