Phone Dialer Me Apna Photo Kaise Lagaye? | फोन के डायलर मे अपना फोटो लगाए?

लोग जिस तरह अपने फोन में अपना फोटो Wallpaper की तरह यूज करते हैं, उसी तरह लोग चाहते हैं कि वह अपने फोन Dialer में भी अपना फोटो सेट कर सके। लेकिन लोग या नहीं जानते हैं कि Phone Dialer Me Apna Photo Kaise Lagaye, जिसके कारण वे इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं और उन्हें Default का ही इस्तेमाल करना पड़ता है।

तो आइए आज के लेख में हम आपको यह जानकारी देते हैं कि Phone Dialer Me Apna Photo Kaise Lagaye? साथ ही हम कुछ ऐसे ऐप के बारे में जानकारी देंगे, जिसके माध्यम से आप अपने फोन Dialer में केवल अपना फोटो ही नहीं बल्कि अलग-अलग तरह के वॉलपेपर भी लगा सकते हैं। तो आइए लेख को शुरू करते हैं।

फोन Dialer में अपना फोटो सेट क्यों करें?

Phone dialer me apna photo kaise lagaye app download करने से पहले हम यह जान लेते हैं कि आपको अपने फोन Dialer में अपना फोटो क्यों लगाना चाहिए या फिर आपको Wallpaper का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए।

दरअसल हमारे फोन का डायलॉग सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप है क्योंकि इसकी मदद से ही हम कॉल करते हैं, Call History चेक करते हैं और अपने Contact को Manage भी करते हैं। Default रुप से लगभग सारे फोन में Dialer बिना किसी फोटो के आता है।

लेकिन अगर हम अपने फोन Dialer में अपना फोटो या कोई Wallpaper Set करते हैं तो हमारा फोन Dialer भी हमारी फोन की तरह आकर्षक लगने लगता है।

अक्सर यह देखा जाता है कि फोन अगर लॉक है तो हम Dialer को ओपन कर सकते हैं, ताकि इमरजेंसी कॉल लगा सके। तो अगर आपका फोन किसी दूसरे व्यक्ति के पास भी चला जाता है तो फोन Dialer की मदद से वह देख सकता है कि इसमें किसकी फोटो लगी है और वह वह आपको आपका फोन लौटा सकता है।

फोन के डायलर मे अपना फोटो लगाए? | Phone Dialer Me Apna Photo Kaise Lagaye

फोन Dialer में फोटो सेट करने के लिए आपको कुछ apps की जरूरत पड़ेगी। तो आप फोन Dialer एप के माध्यम से अपने फोन के डायल में फोटो लगा सकते हैं। हम यहां पर आपको 2 Free phone Dialer Photo set karane wala apps के बारे में जानकारी देंगे जिनके माध्यम से आप अपने फोन के Dialer में फोटो सेट कर सकते हैं।

My Photo Phone Dialer App

सबसे पहले आप अपने Android मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से My Photo Phone dialer app downlaod कर ले। इस ऐप के लिंक हमने नीचे दी है।

Phone dialer me apna photo kaise lagaye download

  • App डाउनलोड करने के बाद आप app को ओपन करें।
  • My Photo Phone Dialer App ओपन करने के बाद आपको बताया जाएगा की फोन Dialer में फोटो सेट करने के बाद आपको आपका Dialer का Interfacer कैसा दिखेगा।
  • साथ ही आपको यहां पर कुछ चीजें समझाई जाएंगे, जिसके लिए आप केवल Screen पर Tap करते जाएंगे।
  • अब आगे आपसे इस App द्वारा कुछ Permission मांगी जाएंगी जिससे आपको Allow कर देना है।
  • अब यहां पर आपके सामने कुछ Permission की List निकल कर आ जाएगी, जिसके आगे सही का टिक लगा होगा।
  • आपको उस सही के टिक पर क्लिक करना है और जो भी Permission मांगी जाएगी उसे Allow करते जाना है।
  • अब सबसे आखरी में आपसे आपका Phone Dialer app को चुनने के लिए कहा जाएगा। जिसमें से आप कॉल फोन वाले विकल्प को चूस कर लेंगे और उसे Default Phone app रूप में चुन लेंगे।
  • सभी Permission को Allow करने के बाद आप अपने मोबाइल में बैक बटन दबाएंगे। और आपका ऐप on होने लग जाएगा।
  • अब आपके सामने एक इंटरफेस खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको कई सारे विकल्प दिख जाएंगे जैसे Dialer, caller, स्वाइप, फ्लैश, इत्यादि।

फोन Dialer में फोटो लगाने का तरीका

Dialer मैं फोटो लगाने के लिए आप सबसे पहले इस ऐप के Home Screen पर आ जाएंगे और Dialer के विकल्प को चुनेंगे।

  • Dialer के विकल्प को चुनने के बाद आपके सामने नयी screen खुलकर आएगी जहां पर सबसे नीचे दाएं तरफ होने में एक नीले कलर का बटन दिया होगा, जिसको आप को दबाना है।
  • अब आपको “Background” के विकल्प पर क्लिक करना है फिर पिक इमेज पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आपका फोटो फाइल खोल कर आ जाएगा जिसमें से आप वह पिक्चर चुन लेंगे जिससे आप अपने Dialer में Set करना चाहते हैं।
  • फोटो Choose करने के बाद अब Apply बटन पर क्लिक करें और OK पर क्लिक करें।
  • हम आपको यह भी बता दें कि यह एक ऐसा ऐप है, जिसमें बार-बार कई सारे Ad आपको देखने को मिलेंगे तो इसलिए आपको केवल Back बटन पर क्लिक करना है और वह Ad हट जाएगा।
  • ओके पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जहां पर आपको दिखाई देगा कि आपका Dialer फोटो के साथ कैसा SHow होगा।
  • अगर आप इस फोटो बैकग्राउंड को बदलना चाहते हैं तो आप बदल भी सकते हैं। इसके लिए आपको वापस से ऊपर बताई गई प्रक्रिया को ही फॉलो करना है।
  • जैसे ही आप Dialer में यह फोटो सेट कर देते हैं तो यह फोटो आपके कॉल लॉग्स कॉन्टैक्ट कॉलेज ट्री इत्यादि सभी जगह पर शो होने लग जाएगा।

लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि यह फोटो केवल इस ऐप में ही शो होगी। और अब आपको जब भी कॉल आएगा तो इसी ऐप के थ्रू कॉल आएगा क्योंकि आपने Permission देते वक्त इस ऐप को अपने मोबाइल का Default बना दिया था।

ICall Screen App के माध्यम से Dialer में फोटो लगाएं

  • Dialer में फोटो लगाने वाला ऐप 2023 ICall Screen भी है। इसके माध्यम से भी आप फोन Dialer फोटो लगा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा।
  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से iCall Screen App को डाउनलोड कर ले।
  • App Download करने के बाद आप ऐप को ओपन कर ले, जहां पर आपको ऐप के बारे में कुछ चीजें बताई जाएंगी जहां पर आपको केवल Next पर क्लिक करते जाना है।
  • उसके बाद अंत में आपसे कुछ Permission मांगे जाएंगे जहां पर आप Let’s Do it पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद यहां पर आपसे यह Permission मांगा जाएगा कि आप iCall screen app को अपने Default Phone app के रूप में सेट करें। जहां पर आप Set as Default के बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • करने के बाद आपके सामने iCall screen app का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप फिर से Set as Default के बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • इसे Set करने का अर्थ यह है कि अब से आपको जो भी कॉल आएंगे या फिर आप जो कॉल करेंगे उसे आप iCall screen app के माध्यम से ही कर पाएंगे।

Dialer में फोटो सेट करने का तरीका

  • सभी Permission Allow करने के बाद आपके सामने एक Dialer खुलकर आ जाएगा, जो कि बिल्कुल iPhone जैसा दिखाई दे रहा होगा।
  • लेकिन अब आपको Dialer में फोटो लगानी है तो इसके लिए आपको Settings के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको Change Wallpaper के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद यहां पर आपसे आपका फोटो और मीडिया का एक्सेस मांगा जाएगा जिस पर आप Allow कर देंगे।
  • हम आपको यह बता दे कि हो सकता है कि Setting करने के बीच में आपको ऐप में कई सारे एडवर्टाइजमेंट आए तो आपको केवल उसे Close कर दे जाना है।
  • Allow करने के बाद आपका फाइल मैनेजर आपके सामने ओपन हो जाएगा जहां पर आप अपना वह फोटो चुन सकते हैं या Wallpaer चुन सकते हैं, जिसे आप अपने Dialer में Set करना चाहते हैं।
  • तो यहां पर आपको App में भी कुछ Default Wallpaper दिखाई देंगे, जिसे आप चूस कर सकते हैं। लेकिन अगर आप अपना फोटो सेट करना चाहते हैं तो Choose From Gallery पर क्लिक करें और अपना पसंदीदा फोटो का चुनाव करें।
  • फोटो Choose करने के बाद आप उसे अच्छे से Set कर ले और Done पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको यह Preview दिखाया जाएगा कि आपका Call screen कैसा दिखाई देगा। जब भी आपको कॉल आएगा तब। तो अगर आपको यह अच्छा लगता है तो आप सही के निशान पर क्लिक करें। अन्यथा आप कट के निशान पर क्लिक करके दूसरा फोटो भी चुन सकते हैं।

इस तरह अब आपका Phone Dialer में अपना फोटो सेट हो चुका है।

Phone Dialer me Photo set karane wala apps 2023 कौन सा है?

आइए हम यहां पर आपको कुछ और एप के बारे में भी जानकारी दे देते हैं जिसके माध्यम से आप अपने फोन Dialer में फोटो लगा सकते हैं –

  • My Photo Phone Dialer – Video On Phone Dialer
  • Photo Phone Dialer -Photo Caller ID Personalized
  • My Photo Phone dialer: Photo Caller Screen Dialer
  • My Photo phone Dialer – Video On Phone Dialer

निष्कर्ष – Phone Dialer Me Apna Photo Kaise Lagaye

आज के इस लेख में हमने जाना कि Phone Dialer Me Apna Photo Kaise Lagaye? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको फोन Dialer में अपना फोटो लगाने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।

यदि आप इसी तरह फोन से संबंधित कुछ अन्य Tips & Tricks जानना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी साझा करें।

Leave a Comment