Mobile phone mein app kaise chupaye ? 2021
mobile phone mein app kaise chupaye ?
नमस्कार, दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने फोन में मोबाइल एप्स को कैसे छुपा सकते हैं।तथा कैसे हाइड कर सकते हैं। आपको यह सब जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे और आपको यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़नी है। अगर आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ते हैं तो अपने फोन में मोबाइल ऐप को आसानी से छुपा सकते हैं। क्योंकि हम जो भी जानकारी देंगे आपको डिटेल में बताने वाले हैं जिससे आपकी समझ में अच्छी तरीके से आ जाएगा तो चलिए अब अपने टॉपिक को आगे बढ़ाते हैं।
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हम आजकल लगभग मोबाइल फोन से ही काम करते हैं। जैसे बिजली का बिल,केवल डिश और सिलेंडर, केवल डिस्कवरी, टिकट बुक, और भी कई सारी सी चीज है। जो हम अपने फोन से काम करते हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखें और उसे अच्छी तरीके से रखें आपके मोबाइल में डाटा को सुरक्षित रखने के वैसे तो कई तरीके हैं। लेकिन मोबाइल में मौजूद जरूरी है उसको हाइड करना सबसे आसान नहीं होता है।
एंड्रॉयड फोन पर ऐप्स कैसे छुपाए ?
दोस्तों वैसे तो मोबाइल में ऐप को हाइड करना बहुत आसान होता है। क्योंकि सैमसंग, रेडमी, वीवो, ओप्पो मोबाइल जैसे कुछ प्रसिद्ध मोबाइल फोन ऐप हाइड करने का ऑप्शन पहले से ही दिया जाता है।
दोस्तों फोन में ऐप सेट करने का ऑप्शन पहले से ही दिया होता है लेकिन अगर आप उनके अलावा कोई और डिवाइस यूज करते हैं। तो आपको हाइड करने के लिए प्ले स्टोर की किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होता है।
सैमसंग एलजी फोन पर ऐप्स कैसे हाइड करें?
दोस्तों पहले तो हमें अपने होम स्क्रीन पर जाना है। किसी भी खाली जगह पर लंबे समय तक टाइप करने के बाद चले जाएं कोने में होम स्क्रीन सेटिंग के बटन पर टाईप करें। नीचे स्क्रॉल करें और हाईटेक पर टैप करें अब कोई भी ऐप चुनें जिसे आप छुपाना चाहते हैं। सबसे पहले सेटिंग में जाएं और एप्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। एप सेटिंग में आपको एप लॉक फीचर मिलेगा उसे ओपन करें अब आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे आप लोग और हाइडिल एप्स आपको यहां आयरन ऐप पर जाना है। अब वह एप्स को खोजें जिन्हें आप छुपाना चाहते हैं।और आपका ऐप हाइड हो जाएगा।
Vivo फोन में एप्स कैसे ऐड करें?
दोस्तों सबसे पहले अपनी वीवो स्मार्टफोन पर सेटिंग मेनू खोलें और फेस एंड पासवर्ड सेक्शन में जाएं अब प्राइवेसी एंड एप्स सेक्शन सेटिंग पर क्लिक करें। अब आपको हाईटेक का ऑप्शन नजर आएगा उस पर टैप करें ऑन करें अब उस ऐप को चुनें। जिसे आप अपने स्मार्टफोन में छुपाना चाहते हैं। एक बार हो जाने के बाद अप्लाई पर क्लिक करें और आपका ऐप छिप जाएगा।
Oppo फोन में ऐप कैसे hide करें ?
सबसे पहले सेटिंग में जाएं hidden सिक्योरिटी ऐप खोलें अब उन एप्स को चुने जिन्हें आप अपनी होम स्क्रीन हटा देना चाहते हैं। आपको एप्स के लिए एक पासवर्ड बनाना होगा। पासवर्ड सेट करें अब हाइड होमस्क्रीन आईकॉन ऑप्शन को ऑन करें। और फिर आपके सामने नंबर सेट करने के लिए कहा जाएगा संख्या “#” से शुरू करें और खत्म “#” से खत्म होने पर उसमें एक से 16 वर्ड होने चाहिए। अपैक्स नंबर सेट करने के बाद वार्डन पर टाइप करें इससे आपके स्मार्टफोन से एप हाइड हो जाएगा।
Hiawei फोन में एप्स हाइड कैसे करें?
दोस्तों सबसे पहले तो हमें सेटिंग में जाना है सेटिंग में जाने के बाद प्राइवेसी सिक्योरिटी पर जाए प्राइवेट सिक्योरिटी पर जाने के बाद आपको ऑप्शन मिलेगा। प्राइवेट स्पेस प्राइवेट स्पेस पर टैप करें प्राइवेट स्पेस सेट करने के लिए ऑन स्क्रीन का open करें अब कोई भी ऐप डाउनलोड करें। जिससे आप प्राइवेट ऐप हाइड करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर दें और आपका ऐप हाइड हो जाएगा।
किसी थर्ड पार्टी ऐप से एंड्राइडफोन पर ऐप्स कैसे छिपाएं ?
दोस्तों हमारे बताए हुई जानकारी में अगर आपका ऐसा कोई भी मोबाइल नहीं है जिसके बारे में हमने आपको बताया नहीं है। तो आप एप्स को छुपाने की अनुमति देने के लिए किसी तृतीय पक्ष का उपयोग कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप हाइड करने की वैसे तो बहुत एप्लीकेशन आपको मिल जाएंगे आप कौन सा भी ऐप यूज कर सकते हैं। यहां पर मैं आपको बताऊंगा अपेक्स लॉन्चर एप की सहायता से एप्स हाइड करने का प्रोसेस बताने वाला हूं।
सबसे पहले प्ले स्टोर से अपेक्स लॉन्चर को डाउनलोड करें इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपेक्स सेटिंग में जाएं। अपैक्स सेटिंग मैं जाने के बाद अपेक्स सेटिंग पर एप्स के ऑप्शन पर आपको वह सभी एप्स जो आपके फोन में इंस्टॉल है।अब जिन एप्स को आप हाइट करना चाहते हैं उन पर क्लिक कर दें क्लिक करने के बाद आपके एप्स हाइड हो जाएंगे।
🔎 mobile-me-google-account-kaise-banaye
हां तो दोस्तों आप कुछ इस प्रकार अपने थर्ड पार्टी एप्स की सहायता से एंड्रॉयड फोन में एप्स हाइड कर सकते हैं। एप्स लॉन्चर के अलावा अन्य थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करके हायड कर सकते हैं।
निष्कर्ष–
हमने आपको इस पोस्ट में अपने सभी एप्स को हाइड करने के लिए जानकारी बताइ है आप इस पोस्ट के माध्यम से अपने फोन में ऐप को हाइड कर सकते हैं। हमने आपको यह सब आर्टिकल में ऐसे कई फोन के बारे में बताया है जिनकी सेटिंग अलग-अलग होती है और आपको उनके बारे में जानकारी नहीं होती है। इसीलिए हमने अलग-अलग सेटिंग के जरिए आपको ऐप्स हाइड करने के लिए बताए हैं।
दोस्तों हमें आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और हमने इसमें बताया है की एंड्रॉयड फोन में ऐप कैसे हाइड कैसे करें आप इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।