Mere Papa Ka Naam Kya hai? | मेरे पापा का नाम क्या है?

अक्सर लोग गूगल असिस्टेंट से अजीबो गरीब सवाल पूछते हैं, जिनमें से एक सवाल है कि गूगल Mere Papa Ka Naam Kya hai? लेकिन गूगल असिस्टेंट से लोगो सही जवाब ना मिलने पर वे गूगल पर ही यह सर्च करने लगते हैं कि गूगल असिस्टेंट पर मेरे पापा का नाम कैसे सेट करें?

तो अगर आप उनमें से एक है जो यह जानना चाहते हैं कि Mere Papa Ka Naam Kya hai और गूगल असिस्टेंट से पूछना चाहते हैं कि मेरे पापा का नाम क्या है तो इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे। क्योंकि इस लेख में हम स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के माध्यम से समझेंगे की गूगल असिस्टेंट से अपने पापा का नाम कैसे पता करें।

गूगल असिस्टेंट क्या है?

गूगल असिस्टेंट गूगल द्वारा ही लांच किया गया एक वर्चुअल असिस्टेंट है, जिसे आप मोबाइल में सेटअप कर सकते हैं और इसके माध्यम से अपने मोबाइल को कंट्रोल कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, अगर आप गूगल असिस्टेंट से अपने मोबाइल पर किसी को कॉल लगाना चाहते हैं, गाना सुनना चाहते हैं, कोई ऐप खोलना चाहते हैं तो आपको केवल Google Assistant को कमांड देना है और वह आपके कहे अनुसार आपके मोबाइल में वह काम कर देगी।

इसके अलावा अगर आप गूगल असिस्टेंट से कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप बोल कर पूछ सकते हैं और गूगल असिस्टेंट आपको उस प्रश्न का सटीक उत्तर भी दे देती है। इसके अलावा गूगल के माध्यम से आप जो कहानियां इत्यादि भी सुन सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट पर मेरे पापा का नाम कैसे सेट करें?

गूगल असिस्टेंट आपके पापा का नाम तब तक नहीं बता सकता जब तक आप अपने पिता का नाम गूगल असिस्टेंट पर सेट ना करें। क्योंकि गूगल आपको केवल वही जानकारियां दे सकता है जो आप उन्हें बताते हैं। अगर आपने गूगल को अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दी है तो वह आपकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं बता सकेगा।

तो आइए विस्तार पूर्वक समझते हैं कि गूगल असिस्टेंट पर पापा का नाम कैसे सेट करें?

  • सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को ओके गूगल या हे गूगल बोलकर Activate कर ले।
  • Activate करने के बाद अब आपको यहां पर अपने Profile के ऊपर क्लिक करना है।
  • फाइल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको पेज को Scroll करके नीचे आ जाना है और YOU वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही फिर से आपके सामने कुछ अन्य विकल्प खुल कराएंगे, जहां पर आप Your People के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपको Add Person का विकल्प दिखेगा, जिस पर आप क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के बाद अब आप अपने अपने पापा का नंबर जिस भी नाम से Save किया है, उसे ढूंढ कर उस नाम पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के बाद यहां पर आपसे इस व्यक्ति से आपका Relation पूछा जाएगा, जहां पर आप Father select कर लेंगे। इसके साथ ही आप यहां पर उनका Birthday भी Add कर सकते हैं।
  • Relation select कर लेने के बाद आपको Add विकल्प पर क्लिक करना है और आपका पापा का नाम Successfully select हो चुका है।
  • अब जैसे ही आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे What is my father name गूगल या मेरे पापा का नाम क्या है तो गूगल असिस्टेंट आपको इस प्रश्न का सटीक जवाब दे देगा।

इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट से अपने पापा का नाम पूछ सकते हैं।

मेरे पापा का नाम क्या है, गूगल से कैसे पूछे? | Mere Papa Ka Naam Kya hai

अभी हमने गूगल असिस्टेंट पर अपने पापा का नाम सेट करने का तरीका आपको बताया है। लेकिन अब अगर आप जानना चाहते हैं कि गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके आप अपने पिता का नाम कैसे पूछ सकते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

इसके लिए सबसे पहले आपको OK Google या Hey Google बोल कर अपने गूगल असिस्टेंट को Activate करना है।

जैसे ही आपका Google Assistant Activate हो जाता है, तो आप उससे पूछेंगे गूगल मेरे पापा का नाम क्या है?

अब गूगल असिस्टेंट तुरंत ही आपको आपके पिता का नाम सही-सही बता देगी अगर आपने गूगल असिस्टेंट पर अपने पिता का नाम सेट कर लिया है तो।

Mere Papa Ka Naam Kya hai से संबन्धित FAQ’s

मेरे पापा का नाम कैसे पता करें?

अगर आप सच में अपने पिता का नाम नहीं जानते हैं तो क्या पता करने के लिए आप अपनी मम्मी या दादी का सहारा ले सकते हैं। या फिर आप अपने पिता का आईडी कार्ड देख सकते हैं।

गूगल तुम्हारे पिताजी का नाम क्या है?

अगर आप गूगल से पूछेंगे कि तुम्हारे पिताजी का नाम क्या है तो वह आपको कोई उत्तर नहीं दे सकेगी क्योंकि गूगल केवल एक सर्च इंजन है जिसका कोई पिता नहीं है। हालांकि हम यह कह सकते हैं कि गूगल असिस्टेंट का पिता गूगल ही है।

पापा नाम का मतलब क्या होता है?

पापा एक इटालियन शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ पिता से है।

निष्कर्ष – Mere Papa Ka Naam Kya hai

आज के इस लेख में हमने जाना कि मेरे पापा का नाम क्या है कैसे पता करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको गूगल पर अपने पिता का नाम सेट करने से संबंधित भी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इस विषय पर या गूगल असिस्टेंट से संबंधित कोई अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment