Jio caller tune सेट कैसे करें फ्री में 2023

Jio caller tune सेट कैसे करें फ्री में 2022

Jio caller tune set Kaise kare : नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के आज के इस नए और फ्रेश आर्टिकल Jio caller tune सेट कैसे करें बिल्कुल फ्रीें 2022 में। दोस्तों यदि आपके पास जियो का Sim card है और आप जियो का Sim card अपने मोबाइल में यूज करते हो चाहे वह आप जियो फोन में करते हो या फिर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा अमेजिंग और यूज़फुल साबित होने वाला है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर बिल्कुल लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़ते रहिए।

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता ही होगा भारत देश में Jio सिम ने तहलका मचा रखा है Jio सिम में स्टार्टिंग में बहुत सारा फ्री अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स देकर अपने बहुत सारे यूजर्स बना लिए। दोस्तों जब हम अपने Sim card में रिचार्ज कराते हैं तो जरा तक लोगों को सिर्फ यही लगता है कि हमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और मोबाइल डाटा ही मिलता है लेकिन दोस्तों हमें Jio की तरफ से और भी काफी सर्विस देखने को मिल जाती हैं। इन्ही सभी सर्विस में से एक सर्विस है दोस्तों Jio caller tune।

दोस्तों आज की यह पोस्ट स्पेशल सभी Jio यूजर्स के लिए होने वाली है जो कि जियो का Sim card यूज करते हैं आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपने जियो के Sim card में किस तरीके से बिल्कुल फ्री में Jio caller tune को सेट कर सकते हो। हम आपको यहां पर हिंदी भाषा में बिल्कुल सरल तरीके से स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी देने वाले हैं।

Jio caller tune क्या होती है ?

Jio caller tune सेट कैसे करें यह जानने से पहले हमें ही जान लेना चाहिए कि आखिरकार Jio caller tune होती क्या है। तो दोस्तों अगर आपके पास जियो का Sim card है और कोई भी व्यक्ति आपके पास आपके सेंटर पर कॉल करता है तो अगर भारी Jio Sim card में कॉलर ट्यून लगी होती है तो वह सॉन्ग उस व्यक्ति को उधर सुनाई देता है। सरल भाषा में बोला जाए तो जब हमारी Jio Sim card पर कोई व्यक्ति फोन करता है और उसे सुनाई देने वाला सॉन्ग Jio caller tune कहलाता है।

Jio caller tune सेट कैसे करें बिल्कुल फ्री 2022 में

तो चलिए दोस्तों बिना समय को बर्बाद करते हुए बढ़ते है टॉपिक की और और जान लेते हैं कि हम Jio caller tune सेट कैसे कर सकते हैं अपनी मोबाइल में 2022 में। हमारे द्वारा बताए गए सारे स्टेप्स को अच्छी तरीके से फॉलो करें और आप बड़ी आसानी से Jio caller tune को सेट कर पाओगे। हम आपको यहां पर एप्लीकेशन के माध्यम से बताएंगे कि आप इस तरीके से एप्लीकेशन की मदद से Jio caller tune सेट कर सकते हो। Jio caller tune सेट करने के बाकी और भी तरीके हैं लेकिन वह थोड़ी कठिन होते हैं इसलिए हम आपको सरल तरीका बताने जा रहे हैं।

1) सबसे पहले दोस्तों आपको अपने मोबाइल का मोबाइल डाटा ऑन करने के बाद या फिर वाईफाई को ऑन करने के बाद गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

2) इसके बाद दोस्तों आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में Jio सावन लिखकर सर्च करना है आपके सामने सबसे पहले नंबर पर जियो सावन एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगी आपको उस पर क्लिक कर देना है।

3) यहां पर दोस्तों आपको इंस्टाल वाले बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में जियो सावन एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है अगर आपके पास पहले से ही इंस्टॉल है तो आप इसको अपडेट कर सकते हो।

4) इसके बाद दोस्तों आपको Jio सावन एप्लीकेशन को ओपन करना है ओपन करने के बाद यह एप्लीकेशन आपसे लोगिन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर मांगे गी तो आपको अपना Jio नंबर डालने के बाद उस पर ओटीपी आएगा वह ओटीपी डाल देना है और आप इस तरीके से लॉगिन कर पाओगे।

Jio Caller tune set Kaise kare ?

5) अब दोस्तों आपके सामने जियो सावन एप्लीकेशन का मेन इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा आपको यहां पर दोस्तों नीचे एक होम का बटन देखने को मिलेगा उसी के साइड में दूसरे नंबर पर सर्च का बटन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

Note : दोस्तों जियो सावन एप्लीकेशन एक म्यूजिक एप्लीकेशन है आप इस एप्लीकेशन की मदद से अच्छे-अच्छे सोंग्स को बड़ी आसानी से सुन सकते हो। आपको यहां पर सभी केटेगरी के सॉन्ग और सभी सिंगर के सॉन्ग आसानी से सुनने को और डाउनलोड करने को भी मिल जाते हैं।

6) सर्च बार में क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने आपका कीबोर्ड ओपन हो जाएगा अब आपको यहां पर उस गाने का नाम डालना है जिसे आप अपनी एक Jio caller tune पर सेट करना चाहते हो। उसके बाद आप का गाना आपको देखने को मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

7) अब आपको अपने फेवरेट सॉन्ग को प्ले कर देना है और प्ले करने के बाद दोस्तों आपको यहां पर एक सेट Jio ट्यून का बटन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद फिर से आपको सेट Jio ट्यून वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगर आपको यहां पर रिक्वेस्ट Jio ट्यून का बटन देखने को मिल रहा है तो वह आप की कॉलर ट्यून अवेलेबल नहीं है।

इतना प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद दोस्तों आपके जियो Sim card पर आपको मैसेज प्राप्त हो जाएगा जिसमें आप को बताया जाएगा कि ऑफिस में बाढ़ पर वह रिंगटोन एक्टिवेट कर दी गई है और इसी तरीके से बड़े आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए आपके Jio Sim card पर कॉलर ट्यून लग चुकी होगी।

Download

निष्कर्ष :

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी वेबसाइट का आज का यह आर्टिकल Jio caller tune सेट कैसे करें बिल्कुल फ्री 2022 में काफी ज्यादा पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Jio caller tune क्या होती है Jio caller tune को एप्लीकेशन की मदद से किस तरीके से सेट कर सकते हैं। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे लाइक करें।

हमारी वेबसाइट के इस आर्टिकल से रिलेटेड या फिर किसी भी आर्टिकल से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो या फिर कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो अब आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे। इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ जो Jio का Sim card यूज करते हैं उन्हें व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मिलते हैं अगली पोस्ट में।

8 thoughts on “Jio caller tune सेट कैसे करें फ्री में 2023”

Leave a Comment