इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए-जानिए नई जानकारी
नमस्कार मित्रों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे इस आर्टिकल के अंदर। दोस्तों आज हम आपको Instagram पर अपने अनुसरणकर्ता मेरा कहने का मतलब है कि अपने Followers कैसे बढ़ाए इसके बारे में बताने वाले हैं । तो दोस्तों जानकारी को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें चलिए शुरू करते हैं।
यदि आप जानना चाहते है, कि Instagram पर Followers कैसे बनाएं तो आप इस आर्टिकल के साथ बनें रहें।
इसमें आज मैं आपको कुछ ऐंसी टिप्स और ट्रिक्स एवं तकनीकी उपाय बताऊंगा जिससे आप अपने Instagram फॉलोअर्स को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हो। यदि आपके फॉलोवर्स एक भी नहीं है। तो भी आप चिंता मत करिए इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
तो फ्रेंड जब मैं Google या YouTube पर खोज करता हूँ कि Instagram Par Followers Kaise badhaye तो मुझे जो भी इंफॉर्मेशन मिलती है। उसमें से बहुत सी information ठीक नहीं होती है।
यहाँ परेशानी तब हो जाती है। जब व्यक्ति हमें किसी सॉफ्टवेयर का साइट से इंस्टाग्राम पर सदस्य बढ़ाने की राय देते हैं।
मैं एक ऐंसी ही इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने वाली साइट से अपने फेक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रयोग किया। क्यूँकि मैं अपने जैसे कि वास्तव में इंस्टाग्राम अकाउंट जिस पर कि मैं एक्टिव हूँ। उस पर अपने ऊपर भार नहीं ले सकता था। साइट का उपयोग करते ही मेरे सदस्य 15 से सीधे 250 हो गए।
किंतु जैसे ही मैंने अगले दिन अपना account चेक किया तो, यह 100 ही बचे थे और धीरे धीरे वह 100 सदस्य भी नहीं रहे।
तो आप इस तरह की एप्स और साइट्स से दूर रहें इससे आपको कोई भी मुनाफा नहीं होगा और आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है। यहीं बात पसंद करने वाले एप्स और साइट्स पर है, आप इनका भी उपयोग न करें!
Instagram पर followers कैसे बढ़ाये ?
आज इंस्टाग्राम दुनिया का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके कारण ही आप इंस्टाग्राम पर वायरल होना चाहते हैं। आज कोई भी celebrity हो वह सबसे अधिक इंस्टाग्राम पर ही एक्टिव है।
आप का जो भी फोलोवर हो वह रियल हो और एक्टिव हो। हालांकि सदस्य होने से कुछ नहीं होता है। आपको पसंद भी आने चाहिए जो कि real और एक्टिव यूजर ही कर सकता है।
आज मैं तुमको कुछ टिप्स दूंगा जिससे आप रियल और एक्टिव सदस्य पा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स वर्कैसे बढ़ाएं आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए मेरी इन टिप्स को फॉलो करें।
यह भी पढ़े 👇👇👇
1. Facebook से अकाउंट बनायें
अगर आपने अभी इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए sign up नहीं किया है। और तुम्हारे पास एक फेसबुक अकाउंट है, तो आप Facebook से ही अकाउंट बनायें।
इससे यह होगा कि आपके फेसबुक के वह फ्रेंड जो कि इंस्टाग्राम पर है। उनको मालूम चल जायेगा कि आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। और यह हो सकता है, कि वह तुमको अपने साथ सदस्य बनाने लगे है।
2. Instagram Profile को Optimize करें
अकाउंट बन जाने के बाद या आपका पहला वना हुआ अकाउंट को आपको सबसे पहले optimise करना होगा। आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंचे और अपनी प्रोफाइल पर click करें।
इसके बाद आप एडिट प्रोफाइल पर क्लिक कर दें।
यहाँ पर आपके अकाउंट से रेलेटेड सारी जानकारी होगी।
तो भाइयों मैंने जानकारी आपको बताइए आप उसको दे दे जैसे कि email bio नाम और सब कुछ आप एक फ्रेंडली यूजर नाम जो कि नॉर्मल हो और आपके नाम के related हो।
इसके अलावा आप एक अच्छी और क्षमता के फोटो अपनी प्रोफाइल पर डाले। इससे व्यक्तियों पर positive effect पड़ेगा और वह आपको फॉलो करेगा इसका अनुमान ही बहुत बढ़ जाएगा।
3. अच्छी Quality की फोटो अपलोड करें
आप जो भी फोटो अपलोड करें उसकी सुंदरता बहुत ही बढ़िया हो और वह एकदम क्लियर हो। आप हो सके तो फोटोग्राफर से से अपना फोटो खिंचवाएं। यदि आपके पास एक फोटोग्राफर नहीं है। और आप डीएसएलआर अफोर्ड नहीं कर सकते है, तो आप एक बढ़िया फोन से फोटो खिंचवा सकते हैं।
आज के इस समय में मिड रेंज फ़ोन में भी एक अच्छा कैमरा मिल जाता है। आप जरूरत से अधिक वीडियो एडिटिंग और फ़िल्टर इस्तेमाल न करे इससे आपकी तुम्हारी फोटो एकदम बढ़िया हो जाएगी।
अगर आप मोबाइल से एडिटिंग करने के लिए बढ़िया एप्स की इंफॉर्मेशन चाहते हैं। तो आपको यह अवश्य पढ़ना चाहिए
4. Hashtags इस्तेमाल करें
आप जो भी पोस्ट करें आप उसमें जरूर जोड़ें जैसे कि दिवाली ट्रैवल फैशन यानी की आपकी photo जिस भी बस्तु से related हो। यह ऑप्शन आपको फोटो अपलोड करते समय में मिल जायेगा।
तुम जो भी फोटो अपलोड करें यदि वह किसी trending topic से रेलेटेड हो तो, उससे रेलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक जरूर अपलोड करे। इससे यह भी हो सकता है। कि आपकी पोस्ट फेमस हो जाये और आपको सदस्य और वीडियो पसंद आ जाए।
आप गूगल पर सर्च करके इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहें Hashtags के बारे में जान सकते हैं।
5. इंस्टाग्राम पर रिल्स बनायें
आज के समय इंडिया में इंस्टाग्राम रिल्स अन्य किसी भी short वीडियो प्लेटफॉर्म से अधिक आगे है। इंस्टाग्राम रिल्स में अधिक बढ़िया भावना है। की आप इस्टाग्राम रिल्स पर बना कर अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।
तुम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो भी अपलोड कर सकते हैं और short वीडियो भी। रिल्स पर easy तरीके से बना सकते हैं, और वीडियो वायरल कर सकते हो जिससे की आपके फोलोवर्स बढ़ेंगे।
आप कई तरह के शॉर्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर बना सकते हैं। यदि आपको चित्र बनाना पसंद है। तो आप चित्रो के शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं।
आप jokes कहानी बगैरा भी बना सकते हो तथा वीडियो बना सकते हैं, आप अपनी खुद परसनल वीडियो बना सकते हैं, आप चपलता पर video बना सकते हैं। और अन्य जो भी आपके पसंद हो आप उस प्रकार के वीडियो बना सकते हैं।
कुल मिला कर इंस्टाग्राम रिल्स पर एक बहुत अच्छा अवसर है सदस्य बढ़ाने का।
6. इंस्टाग्राम पर दूसरो को लाइक करें
इससे यह होगा की इंस्टाग्राम को लगेगा की आप एक दूसरे को पहचानते है। और जब भी आप पद करेंगे तो आपकी पद भी उस लोगों तक पहुंच जायेगी और वह आपको पसंद करेगा और यदि उसकी तुम्हारी पद पसंद आएगी तो वह तुमको follow भी कर सकता है।
तुम चाहे तो व्यक्तियों को फॉलो कर सकते हो ज्यादा वायरल इंसानों को यह सोच कर follow करेंगे की वह भी आपको फॉलो करेंगे तो ऐंसा नहीं होगा हालांकि उनके फॉलोवर लाखों में होंगे और वह तुमको फॉलो नहीं करेंगे।
आप उन व्यक्तियों को जरूर follow करे जिनको कि आप पर्सनली जानते हैं।
7. Local Location जरूर लिखें
आप जब भी पोस्ट करें तो आप लोकल लोकेशन जरूर लिखें।
इससे इंस्टाग्राम आपकी लोकेशन पर एक्टिव सभी उपयोगकर्ताओं तक आपकी पोस्ट को वायरल कर देगा और तुमको बढ़िया लाइक्स मिल जायेंगे।
इससे पूरी कल्पना है। कि आपके फॉलोवर्स भी बढे।
8. Trending Topic पर फोटो अपलोड करें
तुम यदि कोई NC पोस्ट अपलोड कर सकते है। जिसका टॉपिक ट्रेंडिंग में है। तो, बहुत अधिक बढ़िया होगा। जैसे कि आप यदि कोई festival है। तो, आप उससे रेलेटेड फोटो अपलोड करें कोई और तरह तरह की चीज फेमस है। तो, उसकी फोटो अपलोड करें।
आप इनसे ट्रेंडिंग टॉपिक को टारगेट करने के लिए एपेरफ़ेक्ट हैशटेग का इस्तेमाल करें। यदि आप सारे काम सही तरीके से करेंगे तो तुम्हारी पद आवश्यक वायरल होगी।
9. इंस्टाग्रामपर रेगुलर रहें उपयोग
अब तुम्हारे लिए सबसे जरूरी यह है। कि आप इंस्टाग्राम पर रेगुलर रहें। और एक्टिव रहें। आप तुम रोजाना इंस्टाग्राम पर पोस्ट करे।
तुम यदि कभी पद नहीं पर पाते है। तो इससे ज्यादा अधिक समस्या नहीं है। किंतु यदि आप अधिक समय तक पोस्ट नहीं करेंगे तो इंस्टाग्राम के लिए आपका account वजनदारी नहीं रखेगा और और तुम्हारी पद को फेमस नहीं करेगा।
आपना Instagram post करने के लिए एक तय समय सेलेक्ट कर लेना है। जैसे कि आप दोपहर के 2 बजे पोस्ट करेंगे तो जो व्यक्ति आपको बढ़िया तरह से फॉलोकरते है। उनको पैट रहेगा की आपको photo कब आएगी और वह इंस्टाग्राम पर संबंधित हो जाएगा।
10. इंस्टाग्राम खाता की engagement बनाए रखें
यह जरूरी है। कि आप इंस्टाग्राम खाते की engagement बनाए रखें। अगर आपके अकाउंट की सगाई ख़त्म हो गयी तो आपके अनुसरण और पसंद भी गिरने लगेंगे।
Conclusion
तो दोस्तों अब आपने इस आर्टिकल में आपने जान लिया है कि इंस्टाग्राम पर अपने फॉलो वर्ष कैसे बढ़ा सकते हैं। दोस्तों यदि अभी भी आपको कोई परेशानी आती है इस जानकारी के अंदर तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं । हम आपकी कमेंट का रिप्लाई अवश्य देंगे और हां दोस्तों यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें । जिससे आपके दोस्त या रिश्तेदार इंस्टाग्राम पर आसानी से अपने फॉलो वर्ष बढ़ा सकते हैं ,इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद। धन्यवाद!