Instagram par followers Kaise badhaye New Trick 2022 Free Real Follower

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं? तो दोस्तों आपको बता दें कि आज के समय में सभी लोग अपने Followers को बढ़ाना चाहते हैं क्योंकि दोस्तों अगर आप लोगों के Followers ज्यादा है तो आप इससे प्रोडक्ट प्रमोशन के जरिए भी पैसा कमा सकते हो। तो दोस्तों अगर आप लोग अपना Followers बढ़ाना चाहते हो तो उसके लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों आप लोगों को कुछ टिप्स बताऊंगा जिसके जरिए आप लोग Instagram पर बहुत ही आसान तरीके के साथ Followers को बढ़ा सकते हो और उससे आप Instagram पर ग्रो भी कर सकते हो। दोस्तों ये सभी लोग जानते है कि Instagram कितना ज्यादा Populer है और इसपर आपको सभी लोग मिल जाएंगे क्योंकि Instagram का Use हर कोई करता है। क्योंकि Instagram पे एक्टिव अकाउंट 1 बिलियन यानी कि 100 करोड़ है।

दोस्तों आपको बता दें कि Populer होने का सबसे अच्छा जगह Social Media ही होता है जहां पर आप लोग Populer हो भी सकते हो या फिर आप लोग अपने बिजनेस को भी प्रोमोट करवाने के लिए इस Social Media का भी Use कर सकते हो क्योंकि दोस्तों ये Instagram बहुत ही Populer है जहां पर सब चाहते हैं कि उनके भी Followers ज्यादा हो जिसके कारण वो लोग ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सकें

आपको बता दें कि Followers बढ़ाने का ये मतलब नहीं कि बस आपका नंबर ही बढ़े उसमें आप लोगों के Active Followers ही ज्यादा महत्वपूर्ण और मायने रखता है। क्योंकि दोस्तों आपके Followers कम रहेंगे चलेगा लेकिन वो आपके Followers Active और Organic रहने चाहिए। फिर उसके बाद ही सभी ब्रांड प्रोमोशन के मदद से ही आप लोग ज्यादा पैसा कमा पाओगे।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं?

तो दोस्तों आपको बता दें कि अगर आप लोगों को अपने Instagram पे Followers को बढ़ाना है तो उसके लिए आप लोगों को अपने Instagram Account पर बहुत सारे चीजों को करने के बचना है। पहले तो ये जान लो कि आप लोगों को Instagram पे अपने Quality Followers को बढ़ाना है नाकी बस Followers का नंबर बढ़ाना है।

आपको पता ही होगा कि Instagram पे बहुत सारे ऐसे भी Account मिलते हैं जिसपे तो मिलियन में Followers होते हैं लेकिन उनकी पोस्ट पे कुछ ही हजार Like भी आते हैं। तो दोस्तों आप लोग सभी Quality पे फोकस करें ना कि Quantity पे। दोस्तों अगर आप लोगों के Quality Followers आपके Instagram Account पे होते हैं।

तो आप लोगों के सभी पोस्ट पे भी बहुत Comments, Likes आएंगे और दोस्तों आपके live stream पे भी बहुत ही अच्छे views भी आएंगे।तो दोस्तों इन सभी टिप्स को Use करके आप लोग अपने Instagram के Followers को बढ़ा सकते हो।

Also Read: social Media se paise kaise kamaye?

1. कोई Username चुनें।

दोस्तों आपको भी पता है कि Instagram पे ना जाने कितने Account है तो उसके लिए आपको जो नाम अच्छा लगे उसको ही Username रख सकते हो और वो नाम आपको याद भी रहें ताकि आपको उसे Search करने में बहुत ही आसान हो।

नहीं तो बहुत लोग ऐसा Username रखते हैं जोकि Search करने पे मिलता ही नहीं है और उनके Instagram Profile को खोजना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।तो दोस्तों कोशिश करना की आपको बहुत सरल Username मिल जाए।

आपको बता दें कि इस Instagram के username के लिए केवल letters (a-z), numbers (0-1), underscore (_) और पूर्णविराम (.) का ही इसमें Use होता है। तो दोस्तों अपने Instagram पे कुछ भी Random आप लोग Use ना करें।

अगर दोस्तों आप लोग किसी Underscore और पूर्णविराम का Use करते हो तो आपको अपने नाम का एक Username मिल ही जाएगा। अगर नहीं मिलता है तो कोई सा भी अच्छा नंबर लिख सकते हो।

2. Instagram Bio को Optimize करें।

दोस्तों सबसे पहले तो आप लोगों को Instagram Bio में एक क्लीन और प्रोफेसनल Bio को लिखना होगा और फिर उस अपने Business Email को लिखना होगा उसके बाद एक Short Introduction अपना लिखें।

आप इसमें किसी भी Social Media के Profile का लिंक दे सकते हो या फिर अपने Website का लिंक भी दे सकते हो। आप अपना hashtag भी लगा सकते हो।

3. Instagram पर reels बनायें।

आप लोगों के Instagram Reels में बहुत ही अच्छी संभावना है कि आप अपने Followers को बढ़ाने के लिए instagram पर reels बनाए। इससे आपका Account भी ग्रो हो सकता है।

आपको बता दें कि Instagram Reels के लिए बहुत अच्छा टॉपिक Finance, Short Review, Technology, Productivity, Study, News, Art, Meme, Skill आदि होता है ये सभी Instagram Reels पे Followers बढ़ाने का एक अच्छा अवसर है।

4. Instagram पोस्ट में Hashtag, Location और Alt text लिखें।

दोस्तों जब भी Instagram पर कुछ भी पोस्ट करते हैं तो उसमें Caption भी और बहुत चीजें लिखने का Option मिलता है सब इसको इग्नोर करते हैं लेकिन इन सभी चीजों को आपको पूरा लिखना होगा। आप लोग जब कुछ भी पोस्ट करते हो तो उसमें आपको Caption, Location, Alt Text लिखने का भी मौका मिलता है।

आप Caption में पोस्ट के विषय में कुछ भी लिख सकते हो और आप इसमें Hashtag (#) को भी Use कर सकते हो जो आपके पोस्ट से मिलता हो आप उसको भी जरूर लिखें।Hashtag लिखने से आपके पोस्ट को ज्यादा चलने की संभावना होती है और इसमें आप लोग अपने नाम का Hashtag भी लिखे जो आप Instagram Bio में लिखे होंगे।

आपको अपने location को भी लिखना होगा जिस भी location पे जो भी फोटो खिजा गया है उसी location को आपको लिखना है। अगर आप ग्राफिक भी शेयर करते हो Instagram पे तो ब्रांड के Country को भी आप लिख सकते हो।

Alt Text में आप लोगों को बस Image के ही विषय में जानकारी देना होता है कि जिसके जरिए हम लोग Text को पढ़के ही पता कर लें कि Image क्या हो सकता है। इसमें आप लोग Text को केवल पढ़के ही अंदाजा लगा सकते हो कि इस Image में क्या हो सकता है तो आपको ऐसे ही Instagram पोस्ट में अपने Alt Text को लिखना होगा।

5. अन्य लोगों के साथ पोस्ट करें।

दोस्तों अगर आपका कोई मित्र ऐसा होता है जिसका पहले से ही Instagram पर अच्छे खासे Followers है तो आप लोग उनके जरिए भी Followers को बढ़ा सकते हो। आप उसके साथ में Photos को ले करके Instagram पे Reels को बनाके आप उसको अपने  Account पे पोस्ट करके उसको टैग भी कर सकते हो।

अगर जिस भी व्यक्ति का ज्यादा Followers है वो व्यक्ति आपके फोटो को पोस्ट करके और आपको टैग कर देता है तो इससे आपके Followers भी बहुत तेजी के साथ बढ़ सकते है।

New Followers App

Conclusion

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगो को मेरा ये आर्टिकल Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं?आपको पसंद आया होगा और दोस्तों आप लोगो को मेरे इस आर्टिकल से बहुत सारी मदद भी मिली होगी। तो दोस्तों अगर आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप लोग इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी Share करना ना भूलें। ताकि उन लोगों को भी इन सभी जानकारी का लाभ मिल सकें। धन्यवाद।।

2 thoughts on “Instagram par followers Kaise badhaye New Trick 2022 Free Real Follower”

Leave a Comment