How to download voter id mobile – Voter id कार्ड Mobile पर Download करें
हेल्लो दोस्त कैसे हो आप? स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट “Exotictricks.com” में। नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है बहुत ही कमाल की टिप्स एंड ट्रिक वाले आर्टिकल आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अगर कहीं पर जाते हो किसी काम के लिए जहां पर आपको Voter id का जरूरत पड़ता है तो ऐसे में अगर आप अपना जो Voter id है उसे घर पर ही भूल जाते हो और आपको वहां पर उसका एक हार्ड कॉपी वहा पर दिखाना होता है तो ऐसे में आप Voter id का हार्ड कॉपी नहीं दिखा पाते हो और आप काम नहीं होता है और आप घर पर आ जाते हो और फिर दूसरे दिन उस Voter id को लेकर जाते हो और उसका हार्ड कॉपी दिखाते हो लेकिन दोस्तों आज का यह आर्टिकल पढ़ने के बाद यदि आप अपना Voter id घर पर भूल जाते हो तो भी आप अपना काम बहुत ही आसानी से करवा पाओगे। वह कैसे होगा इसके लिए आपको आपके पास वोटर आईडी की हार्ड कॉपी होने की जरूरत नहीं है उसका आप डिजिटल फॉर्म ए नहीं कि आप उसे अपने मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हो जिसको आपका भी प्रिंट आउट निकाल कर उसे दिखा सकते हो जो की ओरिजिनल होगा।
इसे भी पड़े – Pandrive में Password लगाए बिना software का उस करे
PDF क्या है
दोस्तों यह एक ई-EPIC का एक सुरक्षित पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट जिसे हम शॉर्ट में PDF वर्जन कहते है, जिसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर सेल्फ-प्रिंटेबल के तौर पर डाउनलोड किया जा सकता है। इससे आप अपने मोबाइल पर सुरक्षित रख सकते हो और कहीं पर भी अगर इसकी जरूरत पड़ता है तो आप उसे तुरंत उसका प्रिंट आउट निकाल कर किसी को भी दे सकते हो।
Voter id Download कैसे करे
तो दोस्तों अब बात करते हैं कि आप अपने वोटर आईडी का पीडीएफ वर्जन किस प्रकार से अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड करके रख सकते हो और जब भी उसके आवश्यकता पड़े उसका आप तुरंत प्रिंट आउट निकाल सकते हो या किसी के साथ उसे डायलॉग शेयर कर सकते हो तो कैसे डाउनलोड करना है स्टेप बाय स्टेप पर आपको आगे बताने वाला हूं।
दोस्त हो तो सबसे पहले आपको करना क्या है ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़ लीजिए फिर आपको आगे जाकर कोई परेशानी नहीं होगा। सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना है (https://voterportal.eci.gov.in) जो की ऑफिशियल वेबसाइट है जिसे आप आधार कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करते हो वैसा ही आप यहां पर सब वोटर आईडी का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हो लेकिन दोनों की वेबसाइट अलग-अलग है।
अब आपको मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) के लॉगिन पेज (https://www.nvsp.in/Account/Login) इस पर जाना है। इसके लिए सबसे पहले तो आप के पास यहां पर एक अकाउंट होना आवश्यक है अगर आप यहां पर कोई भी अकाउंट मौजूद नहीं है तो आपको यहां पर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर एक नया अकाउंट क्रिएट कर लेना है उसके बाद आप यहां से सारे काम कर पाओगे जो मैं आगे आपको बताने वाला हूं।
NVSP Account कैसे बनाये
तो जैसे दोस्तों आप लोगों ने अपना अकाउंट या पर बना लिया तो आब आपको लॉगइन करना है लॉगइन प्रोसेस में आपसे ऊपर कुछ मांगा जाएगा जो भरकर आप लोगों को वहां पर लॉग इन कर लेना सफलतापूर्वक दोस्तों लोगिन करने के बाद E-EPIC डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। तो वहा से डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हो।
तो दोस्तों आप लोगों ने देखा किस प्रकार से हमने अपने वोटर आईडी का डिजिटल फॉर्मेट बोला जाए तो पीडीएफ फाइल किस प्रकार से डाउनलोड किया और अब चाहो तो आप उसका कहीं से भी जाकर प्रिंटआउट निकाल सकते हो और कहीं पर भी उसकी जरूरत पड़ता है वहां पर आप उस प्रिंटआउट को लगा सकते हो।
इसे भी पड़े – How to recover delete photo | Delete photo recover.
आखिरी शब्द
तो में उम्मीद करता हूं कि आपको Voter id कार्ड Mobile पर Download कैसे करना है समज में आ गया होगा अगर आपको आर्टिकल को पढ़ने के बाद यदि आपको यह Article पसंद आया तो अपने मित्रो से जरूर साझा करे धन्यवाद्।
SUPER