Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है बताओ (गूगल असिस्टेंट)

Google Mera Naam Kya Hai (गूगल मेरा नाम क्या है बोल कर बताओ): दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है आज का समय इंटरनेट एवं टेक्नोलॉजी का है। और इस टेक्नोलॉजी के युग में हम अपने किसी भी सवाल का जवाब सीधे गूगल से पूछते हैं। प्रतिदिन कई सारे लोग गूगल से यह पूछते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है या गूगल आपका नाम क्या है? 

तो आज हम आपको गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछने का सही तरीका बताएंगे। Google Assistant गूगल का ही प्रोडक्ट है और यह आपको बेहतरीन फीचर्स एवं सुविधाएं प्रदान करता है। जिससे आपका काम भी काफी आसान हो जाता है और आपका समय भी बचता है। आप मनोरंजन के लिए भी गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल की मदद से आप कई सारे कार्य आसानी से कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको Google Assistant क्या है? गूगल असिस्टेंट के फीचर्स क्या है, गूगल से क्या क्या पूछ सकते हैं, गूगल से अपना नाम कैसे पूछेजैसे कई सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं। तो आइए देर न करते हुए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai)

अगर आप गूगल से पूछना चाहते हैं कि आपका नाम क्या है? तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Google Assistant को ओपन करना होगा। आप अपने मोबाइल के होम बटन / Home Icon को कुछ देर तक दबाकर “Ok Google” या “Hey Google” बोलकर गूगल असिस्टेंट को एक्टिव कर सकते हैं। 

जैसे ही गूगल असिस्टेंट Active होता है आप अपने सवाल पूछे कि गूगल मेरा नाम क्या है? या आप यह भी पूछ सकते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है बोल कर बताओ? इसके बाद गूगल आपका नाम बोलकर बता देगा। ऐसे ही आप Google से कई अन्य सवाल भी पूछ सकते हैं Google आपके सभी सवालों का जवाब दे सकता है।

जब आपने अपने फोन में गूगल अकाउंट बनाया होगा तो आपने अपना नाम एवं पर्सनल डिटेल्स अवश्य डाला होगा। तू इसी के अनुसार Google आपका नाम बता देता है। गूगल कभी भी आपके डाटा का दुरुपयोग नहीं करता बल्कि जरूरत पड़ने पर आपके सामने प्रस्तुत करता है। गूगल आपकी सभी डाटा को सुरक्षित रखता है।

Google Assistant क्या है?

Google Assistant गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो आपकी Voice और Text Command पर काम करती है। गूगल असिस्टेंट पर बोलकर आप कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे आप यदि गूगल से पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है बताओ तो वह आपका नाम बता देगा। 

इसके अलावा आप अपनी कोई भी प्रश्न गूगल से पूछ सकते हैं जिसका जवाब आपको मिल जाएगा। Google Assistant आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित है जो आपके जीमेल आईडी यानी गूगल अकाउंट से डीटेल्स लेकर आपको आपका नाम बताता है।

इसे भी पढ़ें: Google Mera Password Kya hai

गूगल असिस्टेंट की विशेषताएं (Features Of Google Assistant)

यदि आप गूगल असिस्टेंट का उपयोग करते हैं तो हम आपको इसके कई सारे फीचर्स इसके कार्य बताने वाले हैं जिससे आप इसका फोन बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Call और Message: आपकी मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी नंबर सेव है आप उन्हें गूगल असिस्टेंट की सहायता से कॉल या मैसेज कर सकते हैं। कॉल करने के लिए आपको उस व्यक्ति का नाम बोलना होगा। जैसे – XYZ को कॉल लगाओ (Make a Call XYZ) ऐसे ही आप मैसेज करने के लिए भी उस व्यक्ति का नाम बोलकर मैसेज कर सकते हैं।
  • App ओपन करें: आपके फोन में जितने भी ऐप इंस्टॉल है आप उन ऐप का नाम बोलकर गूगल असिस्टेंट की सहायता से App को ओपन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप अपने फोन में यूट्यूब ऐप ओपन करना चाहते हैं तो आपको “Open YouTube” बोलना होगा। जिसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके फोन में यूट्यूब ऐप ओपन कर देगा।
  • Play Music: यदि आपको अपना अपना फेवरेट गाना सुनना चाहता है तो आप गूगल असिस्टेंट को प्ले म्यूजिक का कमांड दे सकते है। उदाहरण के लिए “Maan Meri Jaan” टाइटल सॉन्ग सुनना है तो आप गूगल असिस्टेंट को बोले कि मान मेरी जान गाना सुनाओ इसके बाद आपके फोन में यह सॉन्ग ओपन हो जाएगा।
  • Weather: अगर आप अपने क्षेत्र या किसी अन्य स्थान के मौसम की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप गूगल असिस्टेंट को “Weather Forecast” या मौसम की जानकारी बोलकर कमांड देना होगा। इससे गूगल आपके क्षेत्र  के मौसम की जानकारी दे देगा।
  • Set a Alarm: गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अलार्म भी लगा सकते हैं। आप अपने सोने या उठने या किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए गूगल असिस्टेंट को बोलकर अलार्म सेट कर सकते हैं। 
  • Set a Reminder: यदि आपको एक निश्चित समय पर किसी मीटिंग के लिए जाना है या कोई अन्य कार्य करना है तो आप गूगल असिस्टेंट के द्वारा रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।

गूगल से क्या क्या पूछ सकते हैं?

Google Assistant से आप अपने कोई भी सवाल पूछ सकते हैं उदाहरण के लिए आपको कुछ प्रश्न नीचे दिए गए हैं –

  • गूगल मेरा नाम क्या है
  • मेरा पूरा नाम क्या है
  • आपका नाम क्या है
  • गूगल मेरा नाम बदलो
  • मेरे भाई का क्या नाम है
  • मेरे दोस्त का क्या नाम है
  • गूगल मेरा जन्मदिन कब है
  • मेरा नाम क्या है फोन का
  • मेरा नाम क्या है भाई 
  • आज का मौसम कैसा रहेगा

गूगल मेरा नाम क्या है कैसे पूछें

यदि आप जानना चाहते हैं कि गूगल से अपना नाम कैसे पूछे तो हम आपको बता दें कि आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके गूगल से पूछ सकते हैं कि गूगल मेरा नाम बताओ या गूगल मेरा नाम क्या है? तो गूगल आपको आपका नाम बता देगा। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करना होता है उसके बाद अपना नाम पूछ सकते हैं।

आप गूगल से यह भी पूछ सकते हैं कि गूगल आपका नाम क्या है? (What is Your Name) तो इसके बदले गूगल जवाब देगा की मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है। तो इस प्रकार आप गूगल से और भी बहुत सारे प्रश्न पूछ सकते हैं। जैसे कुछ प्रश्न करने ऊपर दिए हैं आप उनमें से भी कोई प्रश्न गूगल से पूछ सकते हैं।

गूगल मेरा नाम बदलो (Google Mera Naam Badlo)

यदि आप अपना नाम बदलना चाहते हैं और आप कोई अन्य नाम सेट करना चाहते हैं तो आप गूगल मेरा नाम बदल दो बोलकर अपना नाम बदल सकते हैं।

  • अपना नाम बदलने के लिए सबसे पहले आपको Home Icon को होल्ड करके Google Assistant को Active करना होगा।
  • इसके बाद आपको बोलना है गूगल मेरा नाम बदलो?
  • इसके बाद गूगल आप से पूछेगा कि “मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं”
  • अब आप अपना नया नाम बोल कर बता सकते हैं।
  • फिर गूगल आपसे आपका नाम कंफर्म करने के लिए Yes या No में जवाब देने के लिए कहेगा।
  • आपको Yes में जवाब देना है।
  • उसके बाद गूगल आपसे कहेगा ठीक है मैं आपको XYZ (नया नाम) कहकर बुलाऊँगी।
  • इसके बाद जब भी आप अपना नाम पूछेंगे की गूगल बताओ मेरा नाम क्या है?
  • तो आपको गूगल आपका नया नाम बताएगा।
  • इस प्रकार आप Google पर अपना नाम बदल सकते हैं।

गूगल मेरे भाई का नाम क्या है बताओ

यदि आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि गूगल मेरे भाई का क्या नाम है तो वह आपके भाई का नाम बता देगा। यहां तक कि आप गूगल से अपने मम्मी, पापा, फ्रेंड आदि का भी नाम पूछ सकते हैं। गूगल से अपने भाई का नाम कैसे पूछे जानने के लिए आगे पढ़ें –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करना होगा।
  • इसके बाद आपको गूगल से पूछना है की गूगल बताओ मेरे भाई का नाम क्या है?
  • इसके पश्चात गूगल आपको जवाब देगा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन अगर आप बताते हैं तो मुझे याद रहेगा।
  • फिर आपको अपने भाई का नाम बोल कर बता देना है।
  • यदि आपके भाई का नाम आपके कांटेक्ट लिस्ट में नहीं होगा तो आपको जवाब मिलेगा कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति आपके कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद नहीं है क्या आप New Contact जोड़ना चाहते हैं।
  • इसका जवाब आपको हां में देना है।
  • इसके बाद आप जब भी गूगल से पूछेंगे कि गूगल मेरे भाई का नाम बताओ तो Google Assistant आपके भाई का नाम बता देगा।
  • इसी प्रकार आप अपने मम्मी, पापा, दोस्त या किसी भी रिश्तेदार का नाम पूछ सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको गूगल से अपना नाम कैसे पूछे? गूगल मेरा नाम क्या है बताओ? गूगल मेरा नाम बदलो जैसे कई सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

यदि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने अन्य मित्रों के साथ भी शेयर करें और यदि आपके कोई प्रश्न हो तो आप ही नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

गूगल से पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQ)

प्रश्न 1. गूगल आपका पूरा नाम क्या है?

उत्तर. GOOGLE (गूगल) का पूरा नाम ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ अर्थ है।

प्रश्न 2. गूगल मेरी गर्ल फ्रेंड का नाम क्या है बताओ?

उत्तर. यदि आप गूगल से अपनी गर्लफ्रेंड का नाम बुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को अपनी गर्लफ्रेंड का नाम बताना होगा। इसके बाद गूगल आपके गर्लफ्रेंड का नाम याद रख लेगा। फिर आप कभी भी Google से पूछेंगे कि गूगल मेरे गर्लफ्रेंड का नाम बताओ तो आपको सही-सही बता देगा।

2 thoughts on “Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है बताओ (गूगल असिस्टेंट)”

Leave a Comment