Free Fire Game Me Free Emotes Kaise Prapt Kare

Free Fire Game में फ्री Emote कैसे प्राप्त करें ?

 

Free Fire Game Me Free Emotes Kaise Prapt Kare

 

How To Get All Emote In Free Fire ?

फ्री फायर में फ्री ईमोट कैसे प्राप्त करें : दोस्तों अगर आप फ्री फायर गेम खेलते हैं तो आपको इस गेम के अंदर इमोट्स के बारे में तो अवश्य ही पता होगा, अगर आप emote फ्री फायर गेम में फ्री में कैसे प्राप्त करें। इसके बारे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस जानकारी को आप शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा उसके बाद आप बड़ी आसानी से फ्री फायर गेम के अंदर फ्री में emotes से प्राप्त कर सकते हैं।

क्योंकि दोस्तों आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो फ्री फायर गेम के प्रो प्लेयर बन चुके है और उन्होंने इस गेम के अंदर इमोट्स लेकर कई सारी वस्तुओं को अनलॉक किया है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक है जो फ्री फायर गेम के अंदर फ्री में emote से प्राप्त करना चाहते हैं परंतु उन्हें इस बारे में जरा भी जानकारी नहीं है कि वह ऐसे कौन से तरीके को अपनाएं जिससे वह फ्री फायर गेम के अंदर फ्री में इमोट्स प्राप्त करें।

तो दोस्तों ऐसे ही अनेकों लोगों की प्रॉब्लम का सलूशन लेकर हम अपनी वेबसाइट पर कई सारे आर्टिकल डालते रहते हैं और उन्हें पढ़कर लोग अपनी समस्याओं का समाधान निकालते हैं। दोस्तों तो हम यह बखूबी कह सकते हैं कि आप भी फ्री फायर गेम को जरूर खेलते होंगे तभी आप हमारी आज की इस पोस्ट पर पहुंचे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप जानना चाहेंगे कि Emotes कैसे प्राप्त करें?

तो दोस्तों फ्री फायर गेम में फ्री Emotes बारे में भी जरूर जानते होंगे और आप Emotes से प्राप्त ही करना चाहते हैं। तो आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने वाले हैं फ्री फायर गेम में फ्री इमोट्स कैसे लें ?

दोस्तों गरेना फ्री फायर समय-समय पर बहुत सारे emotes प्रदान करता रहता है जो इस गेम को और अधिक शानदार बनाते हैं और इस गेम में इमोट्स को सिलेक्ट करने के लिए आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं तो आप इन सभी को किसी वस्तु को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं प्रत्येक इमोट्स का एक अलग मतलब और अभिव्यक्ति होती है जिसे खरीदने से पहले एक बार अवश्य चेक कर ले।

फ्री फायर गेम में Emotes का कार्य होता है किसी करैक्टर द्वारा किए जाने वाले हाव भाव जैसे नाचना, सेल्फी लेना, हेलो– हाय, कूदना आदि दशा को व्यक्त करते हैं अगर आप फ्री फायर गेम के अंदर emotes प्राप्त कर लेते हैं तो आप एक प्रोफेशनल गेमर के नाम से जाने जाएंगे।

कोई भी खिलाड़ी की Emotes के माध्यम से डायमंड भी खरीद सकता है इसके साथ ही साथ आप फ्री फायर गेम के अंदर रिवॉर्डस भी जीत सकते हैं खिलाड़ी एक गेम के अंदर जाने के लिए सबसे पहले एक बार में 6 इमोट्स ले जा सकते हैं और वे अपने गूगल प्ले क्रेडिट के माध्यम से डायमंड सभी खरीद सकते हैं।

GB WhatsApp download link

दोस्तों मेरे कहने का सीधा सा अर्थ यह है कि अगर आप फ्री फायर गेम के अंदर इमोट्स प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको डायमंड की आवश्यकता पड़ेगी अब फ्री फायर में डायमंड खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि फ्री फायर गेम में डायमंड कैसे लें ?

तभी जाकर आप फ्री फायर गेम में इमोट्स डायमंड के बदले में मिल जाएंगे फ्री फायर गेम में प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इन्हें अनलॉक करना पड़ेगा आइए दोस्तों सबसे पहले हम यह जानने का प्रयास करते हैं कि फ्री फायर गेम में सभी इमोट्स अनलॉक कैसे करें ?

  • Enter Your Free Fire Name – *
  • Enter Your FF ID – *

Free Fire में All Emotes Unlock कैसे करें ?

तो दोस्तों फ्री फायर गेम के अंदर सभी इमोट्स को अनलॉक करने के लिए हम यहां पर आपको कुछ आसान से स्टेप्स बता रहे हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करना है उसके पश्चात आप बड़ी आसानी से फ्री फायर गेम के अंदर किसी भी इमोट्स को अनलॉक कर सकते हैं।

Step 1

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर फ्री फायर गेम को ओपन करना है।

Step 2

उसके पश्चात आपको फेसबुक या गूगल प्ले से उसके अंदर अकाउंट बनाकर लॉगिन करना है।

Step 3

लॉग इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में उपलब्ध स्टोर के ऑप्शन पर जाना है और वहां पर आपको कई सारी वस्तुओं की लिस्ट दिखाई दे रही होगी।

Step 4

स्टोर के अंदर जाने के बाद वहां पर आपको इमोट्स मैन्यू पर क्लिक करना है।

Step 5

अब आपको उस इमोट्स को सेलेक्ट करना है जिसे आप डायमंड pay करके खरीदना चाहते हैं।

प्लेयर्स को चेक करने के लिए यह सलाह दी जाती है कि क्या कोई घटना उनके Diamond को बचाने के लिए खरीदने से पहले उन्हें इनाम के प्रदान कर रही है।

खिलाड़ियों को पहले यह जांचने का सुझाव दिया जाता है कि क्या कोई घटना उनके हीरे को बचाने के लिए खरीदने से पहले उन्हें एक इनाम के तौर पर प्रोवाइड कर रही है।

Minecraft download link

LIST OF FREE FIRE EMOTES

Hello!

LOL

Provoke

Applause

Dab

Chicken

Arm wave

Shoot dance

Baby shark

Shake With Me

Glorious Spin

Crane Kick

Party Dance

Jig Dance

Selfie

Flower of Love

Mummy Dance

Push-up

Shuffling

Dragon Fist

Dangerous Game

Jaguar Dance

Threaten

Soul Shaking

Pirate’s Flag

Death glare

Devil’s Move

Moon Flip

Wiggle walk

Battle Dance

I’m Rich

Captain Booyah

Challenge On!

🔎 free-fire-me-diamond-kaise-le-sakte-hai

दोस्तों ये सभी इमोट्स है जिनका इस्तेमाल आप फ्री फायर गेम के अंदर कर सकते हैं।

Free Fire में फ्री इमोट्स कैसे लें ?

तो दोस्तों हमने आपको पहले से ही सभी इमोट्स की सूची दे दी है इसके अतिरिक्त फ्री फायर गेम के अंदर और भी अनेक इमोट्स मौजूद है हमने इसके साथ ही साथ आपको यह भी बताया है कि फ्री फायर में सभी इमोट्स को अनलॉक कैसे करें।

दोस्तों आप फ्री फायर गेम में फ्री इमोट्स प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हम यहां पर एक एप्लीकेशन बता रही हूं उसे डाउनलोड करना है उसके पश्चात आपको इस एप्लीकेशन के अंदर कुछ टास्क को दिए जाएंगे। उन्हें आपको कंप्लीट करना है जब आप इन टास्क को कंप्लीट करेंगे तो आपको उसके बदले में कुछ कैश और रिवॉर्ड दिए जाएंगे आप इनके कैश और रिवॉर्ड के बदले में फ्री फायर गेम के अंदर diamond खरीद सकते हैं और उन के माध्यम इमोट्स ले सकते हैं।

Winzo App

Big Cash App

The Lucky Miner

Last Words

Free Fire Game में फ्री इमोट्स कैसे प्राप्त करें ?

Doston, मेरे द्वारा इस पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार फ्री फायर गेम के अंदर फ्री में रिमोट से प्राप्त कर सकते हैं मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरी यह जानकारी दी है तो पसंद आई होगी और आपके लिए सहायक अवश्य साबित होगी पर आपको मेरे स्टेप्स समझने में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई करेंगे।

फ्री फायर गेम में फ्री मोड से कैसे लगाएं अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी है तुझे अपने दोस्तों के साथ और आगे जरुर शेयर करें ताकि और अधिक लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके।

Thank You!

4 thoughts on “Free Fire Game Me Free Emotes Kaise Prapt Kare”

Leave a Comment