FAU-G Game Review | FAU-G Game Launch
हेल्लो दोस्त कैसे हो आप? स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट “Exotictricks.com” में। तो जैसा कि आप सबको पता है कि 26 जनवरी के दिन FAU-G game launch होने वाला है और यहां पर एक बात और मैं आपको बता दूंगी FAU-G game ने लॉन्च से पहले ही 40 लाख से ज्यादा pre-registration हो चुके हैं।
लेकिन जैसा कि बताया जा रहा था कि PUBG Mobile India में बहुत जल्दी एंट्री करने वाला है लेकिन हाल ही में कुछ खबरें निकल कर आई थी जिसके मुताबिक PUBG Mobile India को लांच होने में अभी भी बहुत ज्यादा समय लग जाएगा सैनी की मार्च तक लांच होने की कोई उम्मीद नहीं है उससे ज्यादा का समय यहां पर लग सकता है।
दोस्तों FAU-G game को लेकर कुछ जरूरी जानकारी यहां पर निकल कर आई है कि जैसे कि आप सबको पता है क्यों फौजी गेम पहले प्ले स्टोर पर रजिस्ट्रेशन के लिए कराया था तब वह एंड्राइड 8 में बिल्कुल सपोर्ट नहीं कर रहा था मैंने यह बता रहा था कि यह आपके डिवाइस में नहीं चलेगा लेकिन अभी कुछ अपडेट के बाद यह जानकारी निकल के आई है कि अगर आपके पास android-8 या उससे ऊपर के वर्जन है तो उसमें आपका FAU-G game बहुत ही आसानी से चल जाएगा अगर आपके पास एंड्रॉयड 8 से नीचे के वर्जन है तो उसमें गेम नहीं चलेगा।
अगर गेम किंग रिव्यू की बात करें तो जब यह गेम सब के मोबाइल में आ जाएगा तो इसके ऊपर अलग से डेडीकेटेड रिव्यू आर्टिकल या इसका रिव्यु वीडियो आप लोग को इसी वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा क्योंकि स्टेप बाय स्टेप आपको बताया जाएगा कि गेम कैसा है खेलने में कैसा है इसका ग्राफिक कैसा है सारी चीजें डिटेल में स्टेप बाय स्टेप आपको बताएंगे।
और यहां पर एक जानकारी और मैं आप लोगों को दे दूं कि जैसा कि आप सबको पता है कि FAU-G game फिलहाल एंड्राइड यूजर के लिए लांच किया जा रहा है अभी इसे आईओएस यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं किया गया है तो आने वाले टाइम पर या फरवरी तक बताया जा रहा है कि आए हुए शिविर के लिए भी फौजी गेम जल्द ही लांच किया जाएगा और एंड्रॉयड वालों के लिए आज मैंने 26 जनवरी 2021 को यह गेम लांच हो जाएगा और वह गेम को खेल पाएंगे।
अगर आप FAU-G game का pre-registration करना चाहते हो तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और गेम को सर्च करना है और आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा और वहां से आप pre-registration गेम का कर पाओगे अगर आपके पास एंड्रॉयड 8 से नीचे का वर्जन है तो आपको यह गेम शो भी नहीं होगा।
और मैं आप लोगों को बता दूं कि FAU-G गेम को बैंग्लोर बेस्ड nCore कंपनी ने बनाया है।
आखिरी शब्द
तो में उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यदि आपको यह Article पसंद आया तो अपने मित्रो से जरूर साझा करे धन्यवाद्।
super
Super