Facebook पर likes कैसे बढ़ाए 2022
Facebook per likes Kaise badhaye 2022 : नमस्कार दोस्तों कैसे हो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट की आज की इस नई और बिल्कुल फ्रेश आर्टिकल Facebook पर likes कैसे बढ़ाए 2022 में। दोस्तों यदि आपने अपने मोबाइल में Facebook एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के रखा हुआ है और आप Facebook एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हो, समय-समय पर Facebook पर अपनी फोटो उसको अपलोड करके रहते हो तो आज कि यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा अमेजिंग और बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिए।
बढ़ती डिजिटल दुनिया में आजकल सभी लोगों के पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन तो जरूरी होता है और वह अपने स्मार्टफोन के अंदर बहुत सारी सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन दोस्तों यहां पर जो पुरानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है वह है Facebook जिसका लोग काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हो तो मेरी पूरी गारंटी है कि आप भी Facebook एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते होंगे। जब भी आप Facebook पर अपनी कोई भी फोटो अपलोड करते होंगे लेकिन उस पर ज्यादा likes्स नहीं आते होंगे तो आपको काफी ज्यादा अन कंफर्टेबल फील होता होगा।
इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी Facebook फोटोस पर likes्स किस तरीके से इनक्रीस कर सकते हो। हम आपको यहां पर कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के बारे में नहीं बताएंगे इसकी वजह से आपके अकाउंट पर कोई भी इफैक्ट आए। हम यहां पर जो भी आपको तरीके बताएंगे वह है सभी तरीके ऑर्गेनिक तरीके होंगे जिनकी मदद से आप अपने Facebook पर likes्स को इनक्रीस कर पाओगे। आप Facebook पर बहुत सारे अपने दोस्तों या फिर अन्य लोगों के फोटोस और वीडियोस को देखते होंगे उनकी काफी ज्यादा likes्स आते हैं यदि आप भी चाहते हो कि उसी तरीके से आपके भी likes्स आए तो इस पोस्ट के साथ बने रहिए।
Facebook पर ज्यादा likes क्यों जरूरी होते हैं ?
दोस्तों Facebook एप्लीकेशन के काफी करोड़ों में यूजर्स हैं और हर कोई व्यक्ति अपनी Facebook फोटोस पर अपनी Facebook वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा likes्स इनक्रीस करना चाहता है। हम आपको यह भी बता देते हैं कि लोग इतना ज्यादा Facebook likes्स के पीछे क्यों पड़े रहते हैं और उनके लिए यह जरूरी क्यों हो जाता है।
1) Facebook फोटो या फिर वीडियो पर कम likes्स आने पर उनका इंप्रेशन डाउन होता है।
2) और जब आपकी फोटो पर ज्यादा सी likes्स आ जाते हैं तो आपको अंदर से ही काफी अच्छा वाला फील होता है और आपको लगता है कि हां हम भी हैं एक Facebook प्रो यूजर।
3) और दोस्तों इस चीज की वजह से जब आप की पोस्ट पर ज्यादा likes्स आते हैं तो आपका इंप्रेशन अपने दोस्तों के सामने अच्छा खासा जमता है।
Facebook पर likes कैसे बढ़ाए बेस्ट ट्रिक
चलिए दोस्तों बढ़ते हैं मेन टॉपिक की हो और हम आपको और यह निकट एक्सेंट्रिक्स बता देते हैं जिनकी मदद से आप अपने Facebook अकाउंट पर likes्स को इनक्रीस कर सकते हैं।
1) Facebook पर फ्रेंड लिस्ट बढ़ाएं
आपको बता दूं Facebook पर likes बढ़ाने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप अपनी Facebook पर फ्रेंड लिस्ट में बढ़ा लें क्योंकि हमारी फोटोस पर्सन likes मिलने का सबसे बड़ा रीजन यही होता है कि हमारे Facebook पर फ्रेंड कम होते हैं। क्योंकि हमारी पोस्ट को केवल 15 से 20 परसेंट हमारे Facebook फ्रेंड likes करते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा अपने Facebook फ्रेंड लिस्ट को इनक्रीस करें और जो भी लोग आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा है इनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को कंपलसरी एक्सेप्ट करें।
2) अपने Facebook अकाउंट को पब्लिक रखें
यदि आप चाहते हो कि आपकी Facebook पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा likes्स आए तो आपको हमेशा अपना Facebook अकाउंट को पब्लिक रखना है। ताकि जिस किसी को भी आपकी Facebook पर पोस्ट पसंद आए तो वह आपकी पोस्ट को likes कर सके और आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड कर सके। यदि आप अपने Facebook अकाउंट को प्राइवेट रखते हो तो अननोन पर्सन आपकी Facebook पोस्ट को देख नहीं पायेगा और ना ही आपके फोटो को likes कर पाएगा।
3) इन एक्टिव एंड को अनफ्रेंड करें
दोस्तों जब आपके Facebook अकाउंट पर बहुत सारे फ्रेंड हो जाते हैं तो उनमें बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कि आपको बिल्कुल भी नहीं जानते हैं तो ना वह आप की फोटो को likes करते हैं और ना ही शेयर। इसलिए जब भी आप अपनी Facebook पर कोई भी फोटो अपलोड करते हो तो सभी फोटोस को देखा करें कि आप की फोटोस को कौन-कौन likes कर रहा है कौन-कौन नहीं। हर दो या 3 महीने के बाद अपने Facebook अकाउंट को प्रेस कर लेना चाहिए और जो इन एक्टिव फ्रेंड हो उनको अनफ्रेंड कर देना चाहिए।
Facebook per likes Kaise badhaen latest trips and tricks
4) अट्रैक्टिव और बेस्ट क्वालिटी के फोटोस अपलोड करें
दोस्तों जब कभी भी आप अपने Facebook अकाउंट पर फोटो उसको अपलोड करके को तो उसमें एक चीज का ख्याल रखें कि आपका फोटो हमेशा अट्रैक्टिव और बेस्ट क्वालिटी का होना चाहिए। आपकी फोटो में ऐसी कोई चीज नहीं होगी जो कि लोगों को अट्रैक्ट ना करें तो आपकी फोटोस पर कम likes्स आएंगे। हमेशा अपने Facebook अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा हाई क्वालिटी के फोटोज अपलोड करें फुल एचडी फोटोज अपलोड करें ताकि लोग उन्हें ज्यादा पसंद करें क्योंकि दुधले फोटोस किसी को पसंद नहीं होते हैं।
5) अपने दोस्तों को फोटो में टैग करें
जब कभी भी आप अपने Facebook अकाउंट पर कोई भी नया फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो उसमें अपने Facebook के दोस्तों को टैग जरूर करें ऐसा करने पर आपको ज्यादा likes्स मिलने के चांस रहते हैं क्योंकि आप जिन दोस्तों को एक करते हो उनके दोस्तों को भी आपकी फोटोस उनकी प्रोफाइल पर दिखाई देती है। अपनी पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा अपने पॉपुलर दोस्तों को टैग करने की कोशिश करें।
6) दूसरों के फोटोस को likes करें
दोस्तों आप रोजाना अपनी Facebook को यूज तो करते ही होंगे और बहुत सारे लोगों के फोटोस को भी देखते होंगे तो आपके जो दोस्त हैं उनकी फोटोस को जरूर से जरूर likes करें और उनके फोटोस पर कमेंट करें। क्योंकि दोस्तों आप अपने दोस्तों की फोटोस को likes करोगे उनके कमेंट करोगे तभी वह आपकी फोटोस और वीडियोस को likes और कमेंट करना तो ज्यादा पसंद करेंगे।
7) Facebook पर रेगुलर रहें और डेली पोस्ट करें
आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि अगर आप चाहते हो कि आपकी Facebook फोटोस पर ज्यादा से ज्यादा likes्स आए तो आपको हमेशा ज्यादा से ज्यादा कोशिश करनी है कि आप Facebook पर एक्टिव रहे हैं। इसी के साथ-साथ आपको अपनी Facebook अकाउंट पर रेगुलर पोस्ट करनी है चाहे वह एक दिन छोड़कर हो या फिर रोजाना।
इसे भी पढे: Facebook Se Video Call Kaise Karen?
आपने क्या सीखा
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी वेबसाइट का यह आर्टिकल Facebook पर likes कैसे बढ़ाए ज्यादा से ज्यादा पसंद आया होगा आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Facebook likes्स क्यों जरूरी होते हैं Facebook likes्स ऑर्गेनिक टिप्स एंड ट्रिक्स से कैसे इनक्रीस करें इत्यादि जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान कराई। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे likes करें।
यदि आपको हमारी वेबसाइट की इस आर्टिकल से कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हो इस आर्टिकल को अपने सभी Facebook दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा Facebook और व्हाट्सएप पर शेयर करें, ताकि वह भी इस जानकारी को ले पाए। धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में।
Superb