Facebook पर किसी को block और Unblock कैसे करें 2023

Facebook पर किसी को block और Unblock कैसे करें 2022

Facebook per kisi Ko block aur unblock kaise karen : नमस्कार दोस्तों कैसे हो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के आज के इस नए और बिल्कुल अमेजिंग आर्टिकल Facebook पर किसी को block और Unblock कैसे करें 2022 में आसान तरीके से। यदि आपके पास Facebook एप्लीकेशन इंस्टॉल है और आप Facebook एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हो तो आज कि यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा अमेजिंग और यूज़फुल साबित होने वाली है इसलिए इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक शुरू से लेकर लास्ट तक रीड करते रहिए।

आज के डिजिटल जमाने में सभी लोग अपने पास एक स्मार्टफोन तो जरूर ही रखते हैं और उसमें बहुत सारी सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन दोस्तों सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सोशल मीडिया एप्लीकेशन Facebook है। दोस्तों Facebook एप्लीकेशन को लाखों-करोड़ों लोग यूज़ करते हैं और इसे ज्यादातर सभी लोग ही इस्तेमाल करते हैं। कोई भी व्यक्ति Facebook पर अपना अकाउंट बना सकता है और इसका इस्तेमाल कर सकता है यहां पर आप अपनी फोटोस वीडियोस इत्यादि को शेयर कर सकते हो और नए नए दोस्त बना सकते हो।

दोस्तों Facebook हमें बहुत सारे अलग-अलग फीचर्स प्रदान करता है जिसकी मदद से Facebook का एक्सपीरियंस हमारा अच्छा होता जा रहा है। इन्हीं फीचर्स में से दोस्तों Facebook का एक फीचर निकल कर आता है Facebook पर किसी को block और Unblock करना तो दोस्तों यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हो तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि आप किसी भी व्यक्ति को Facebook पर block और Unblock कैसे कर सकते हो 2022 में लेटेस्ट तरीके से।

Facebook block और Unblock क्या होता है ?

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो चाहे वह Facebook हो या फिर कोई भी हो उस पर करोड़ों लोग ऑनलाइन रहते हैं और करोड़ों लोग उसका इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों जब हम अपना Facebook अकाउंट क्रिएट कर लेते हैं तो हमारे पास बहुत सारे लोगों के मैसेज आना स्टार्ट हो जाते हैं और हम उन्हें फ्रेंड भी बना लेते हैं लेकिन कुछ समय के बाद ऐसा होता है कि वह हमें ज्यादा परेशान करने लग जाते हैं या फिर कोई विशेष व्यक्ति हमें कुछ गलत मैसेज करता है या फिर हमें परेशान करता है ऐसी कंडीशन में हम चाहते हैं कि वह में मैसेज ना कर पाए तो इसके लिए हम उसे block कर सकते हैं उसके बाद वह हमें मैसेज भी नहीं कर पाएगा और हमारे किसी भी फोटो बगैरा को नहीं देख पाएगा। Facebook Unblock की बात करें तो दोस्तों block करने के बाद अगर आप उसको द्वारा से पहले की तरह करना चाहते हो कि वह आपको मैसेज भी कर पाए तो उसे Unblock कहते हैं।

Facebook पर किसी को block और Unblock कैसे करें पूरी जानकारी 2022

तो चलिए दोस्तों बिना समय को बर्बाद करते हुए जान लेते हैं कि हम Facebook पर किसी को block और Unblock किस तरीके से कर सकते हैं हम आपको यहां पर बिल्कुल शानदार और बिल्कुल आसान तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप Facebook पर किसी को block और Unblock बड़ी आसानी से और बहुत ही कम समय में अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की मदद से कर पाओगे। हमारे द्वारा बताए गए सारे स्टेप्स को अच्छी तरीके से फॉलो करें।

Facebook पर किसी को block कैसे करें 2022

1) सबसे पहले दोस्तों आपको Facebook एप्लीकेशन को ओपन करना है अगर आपके पास Facebook एप्लीकेशन नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हो उसके बाद आपको अपना Facebook अकाउंट यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है।

2) इसके बाद दोस्तों आप जिस व्यक्ति को block करना चाहते हो उसकी प्रोफाइल को ओपन करना है और आपको उसकी प्रोफाइल पर थ्री डॉट देखने को मिलेंगी आपको उन पर क्लिक करना है।

3) इसके बाद दोस्तों आपके सामने यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको इनमें से एक block वाला ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको सैंपल से block वाले बटन पर क्लिक करना है।

4) block पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आपके सामने फिर से दो ऑप्शन दिखाई देंगे कैंसिल और block तो सिंपल से आपको block वाले बटन पर फिर से क्लिक कर देना है।

5) बस दोस्तों इतना प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपके अकाउंट से उस व्यक्ति की आईडी block हो चुकी है अब वह आपको कोई भी मैसेज नहीं कर पाएगा ना ही आपको परेशान कर पाएगा।

Facebook पर किसी को Unblock कैसे करें 2022

दोस्तों अभी हमने आपको बताया कि Facebook पर किसी को block कैसे कर सकते हैं अब हम जान लेते हैं कि block करने के बाद हम उसको Unblock कैसे कर सकते हैं।

1) सबसे पहले दोस्तों आपको अपनी Facebook एप्लीकेशन को ओपन करना है अगर आपने लॉगइन किया हुआ है तो अच्छी बात है नहीं तो अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है।

2) इसके बाद दोस्तों Facebook एप्लीकेशन का मेन इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा और आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ तीन लाइन देखने को मिलेंगे आपको उन पर क्लिक करना है।

3) अब दोस्तों आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको इनमें से सेटिंग एंड प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। सेटिंग एंड प्राइवेसी वाले ऑप्शन में आपको अंदर blockिंग का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

4) इतना प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद यहां पर दोस्तों आपके सामने सारे उन व्यक्तियों की लिस्ट आ जाएगी जिन लोगों को अपने अपने अकाउंट से block कर रखा होगा अगर आप किसी व्यक्ति को Unblock करना चाहते हो तो उसी व्यक्ति के सामने आप को Unblock का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।

App Link

Referral code: 211508

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी वेबसाइट का आज का यह आर्टिकल Facebook पर किसी भी व्यक्ति को block और Unblock कैसे करें काफी ज्यादा पसंद आया होगा। आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की मदद से किसी भी व्यक्ति को Facebook पर किस तरीके से block कर सकते हो और उसके बाद आप किस तरीके से उसको Unblock कर सकते हो। यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे लाइक करें।

यदि आपको हमारे इस आर्टिकल से रिलेटेड या फिर हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हो, हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ Facebook व्हाट्सएप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी के बारे में जान सकें। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में।

Leave a Comment