Facebook Email ID कैसे बदलें ?
फेसबुक ईमेल आईडी कैसे चेंज करें ?
दोस्तों अगर आप हमारी आज किस पोस्ट पर पहुंचे हैं तो जाहिर सी बात है आप भी यह जानकारी प्राप्त करना चाहते होंगे कि फेसबुक अकाउंट की ईमेल आईडी कैसे चेंज करें तो इसके लिए आपको अपने पुरानी वाली फेसबुक अकाउंट के ईमेल एड्रेस को चेंज करना चाहते हैं। तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी पुरानी वाली ईमेल आईडी को फेसबुक से हटाना पड़ेगा और वहां पर एक नई ईमेल आईडी ऐड करनी होगी तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको जानकारी देने जा रही हूं फेसबुक से ईमेल आईडी कैसे बदलें ?
साथ ही आज की इस पोस्ट के जरिए मैं आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में फेसबुक का ईमेल आईडी कैसे चेंज करें ? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करूंगी। तो जानने के लिए शुरू से लेकर अंत तक हमारे साथ बने रहना है। आपको कहीं पर भी थोड़ा सा मिस नहीं करना है अगर आपने ऐसा किया तो आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी समझ में नहीं आएगी और आप फेसबुक से ईमेल आईडी बदलने में असफल रहेंगे इसीलिए आपको ध्यान से हमारे स्टेप्स को फॉलो करना है।
फेसबुक ईमेल आईडी कैसे बदलें ? Facebook Email Address Change
फेसबुक ईमेल एड्रेस चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक को चालू करने के लिए एक नई ईमेल एड्रेस को जोड़ना है।
उसके बाद वहां से आपको अपने पुराने वाले ईमेल एड्रेस को डिलीट करना है और नये ईमेल ऐड्रेस को फेसबुक से लिंक कर के पुराने वाले ईमेल एड्रेस को हटाने के पश्चात आप अपने नये ईमेल एड्रेस के माध्यम से फेसबुक के अंदर लॉगिन कर सकते हैं।
फेसबुक ईमेल आईडी कैसे चेंज करें ?
दोस्तों फेसबुक ईमेल आईडी को चेंज करने के लिए यहां पर मैं आपको 2 तरीके बताने जा रही हूं पहला मोबाइल के माध्यम से आप ईमेल एड्रेस चेंज करने के बारे में जानेंगे और दूसरा कंप्यूटर और लैपटॉप में आप ईमेल एड्रेस कैसे चेंज करें ? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी।
इसीलिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ना है और आप इन तीनों डिवाइस के अंदर बड़ी आसानी से फेसबुक ईमेल एड्रेस को चेंज कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानने का प्रयास करते हैं पहले तरीके के बारे में।
First Method : Mobile Phone से
फेसबुकमें नई ईमेल आईडी कैसे ऐड करें : Add new email on Facebook
Step 1 : Facebook App Open
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन नंबर उपलब्ध फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करना है या फिर आप और इसी ब्राउज़र से फेसबुक की वेबसाइट https://m.facebook.com पर जा सकते हैं।
Step 2 : Facebook Account में Login
अब आपको फेसबुक के अंदर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
Step 3 : 3 line पर क्लिक करें
अब आप फेसबुक के होम पेज पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको 3 लाइन का एक मैन्यू दिखाई दे रहा होगा ऊपर की राइट साइड में कोने में।
Step 4 : Setting पर क्लिक करें
खिलाने पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा थोड़ा स्क्रोल डाउन करने के पश्चात वहां पर आपको हेल्प एंड सेटिंग का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना है।
Step 5 : Personal Information पर क्लिक करें
Account section में आपको personal information का एक और ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो सिंपल सा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
Step 6 : Email address पर क्लिक करें
हम आपके सामने एक नया पेज और ओपन होगा जिसमें आपको अपना नाम ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर आदि डालने हैं तो उसके लिए आपको ईमेल एड्रेस पर क्लिक करना है।
Step 7 : Add email address पर क्लिक करें
इस पेज पर आपको करंट ईमेल ऐड्रेस के अंदर प्राइमरी ई-मेल होगा इसकी नीचे आपको एक ऑप्शन और दिखाई दे रहा होगा एड ईमेल एड्रेस तो आपको उस ऑप्शन पर भी क्लिक करना है।
Step 8 : नया ईमेल और पासवर्ड डालकर एड ईमेल पर क्लिक करें
दोस्तों एड एन एडीशनल ईमेल ऐड्रेस के नीचे वाले बॉक्स में आपको अपना नया ईमेल एड्रेस डालना है और उसके नीचे वाले बॉक्स में आपको अपने फेसबुक का पासवर्ड डालकर एड मेल ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 9 : Confirm Email Address पर क्लिक करें
नई ईमेल एड्रेस को डालने के बाद में आपको नीचे की साइड में एक कंफर्म कोड डालना है और कोर आपके मेल पर आएगा उसे कॉपी करने के पश्चात आपको इस कंफर्म करने के लिए इस बॉक्स में उस कोड को डाल देना है।
अब आपको कंफर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है तो दो तो दोस्तों इस प्रकार आपकी नई ईमेल आईडी आपके फेसबुक अकाउंट में ऐड हो चुकी है अब आपको न्यू ईमेल आईडी को प्राइमरी सेट करके पुरानी वाली ईमेल एड्रेस को वहां से रिमूव कर देना है
Facebook se email ID kaise remove Karen फेसबुक से ईमेल आईडी कैसे डिलीट करें ?
• नये ईमेल को प्राइमरी बनाएं
• अब आपको नई ईमेल आईडी को प्राइमरी इमेल बनाना है।
• पुरानी ईमेल आईडी को डिलीट कर दें ।
दोस्तों पुरानी वाली ईमेल आईडी को डिलीट करने के लिए वहां पर आपको रिमूव का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके आप उसे वहां से हटा सकते हैं।
इस प्रकार आपको पॉप अप दिखाई दे रहा होगा कि आपकी पुरानी वाली ईमेल आईडी वहां से डिलीट हो चुकी है नई ईमेल आईडी से फेसबुक के अंदर लॉगिन कर सकते हैं यदि आप दोनों ईमेल आईडी को रहने देंगे तो आप दोनों में से किसी भी ईमेल आईडी से फेसबुक के अंदर लॉगिन कर सकते हैं।
अब हम अगले तरीके के बारे में जानकारी लेंगे कि हम कंप्यूटर या लैपटॉप में ईमेल आईडी कैसे चेंज कर सकते हैं।
Second Method : Computer या Leptop
Facebook पर नई ईमेल आईडी कैसे जोड़ें : Add another email address on facebook
Step : फेसबुक वेबसाइट पर विजिट करें
दोस्तों सबसे पहले आपको क्या करना है कंप्यूटर में मौजूद ब्राउज़र का उपयोग करके अपनी फेसबुक वेबसाइट www.facebook.com पर जाना है।
Step : फेसबुक में लॉगिन करें
फिर आपको लॉग इन करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड डालकर अपने फेसबुक अकाउंट ही अंदर लॉगइन कर सकते हैं।
Step : drop down arrow पर क्लिक करके सेटिंग पर जाएं
फिर आपको वहां पर राइट साइड में एरो का एक पाटन दिखाई दे रहा होगा तो आपको उस पर क्लिक करना है उसके पश्चात आपके सामने एक नया मैन्यू ओपन होगा इसमें आपको सेटिंग का एक और ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
Step : कांटेक्ट के सामने एडिट पर क्लिक करें
जनरल अकाउंट सेटिंग सेक्शन में आपको कांटेक्ट में करंट मिल आईडी दिखाई दे रही होगी और उसके सामने आपको एडिट का आइकन दिखाई दे रहा होगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
Step : Add another email address or mobile number बटन पर क्लिक करें
दोस्तों जैसे ही आप एडिट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कांटेक्ट में एक नया ईमेल जोड़ने को लिंक होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step : नई ईमेल को ऐड करें
आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपनी नई ईमेल आईडी के सामने आयताकार बॉक्स में एक ईमेल आईडी डालनी है ऐड करने के लिए पेंसिल वाले आइकन पर क्लिक करें।
Step : पासवर्ड डालकर सबमिट करें
दोस्तों सामने वाले बॉक्स में पासवर्ड डालकर अपनी फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बना लेना है और submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step : close पर क्लिक करें
सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको यह मैसेज आएगा कि आपके ईमेल एड्रेस पर कोई मिली भेजा गया है।
Step : कंफर्म करें
कांटेक्ट में नई ईमेल आईडी अभी पेंडिंग में दिखाई दे रही होगी इस ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए आपको कंफर्म ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step : नई email address पर भेजी गई कुड को डालकर ओके करें
अपनी ईमेल इनबॉक्स को ओपन करना है आपके ईमेल पर फेसबुक के यहां से कन्फर्मेशन कोड भेजा गया उस कोड को कॉपी करने के पश्चात आपको अपने फेसबुक अकाउंट के अंदर आना है और उस कोड को सामने वाले बॉक्स में पेस्ट कर देना है और ओके वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
दोस्तों अब आपकी फेसबुक अकाउंट में नया ईमेल एड्रेस ऐड हो गई होगी अब आपको पुरानी वाली ईमेल एड्रेस को वहां से हटाना है तो हटाने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स और बता रहे थे उन्हें फॉलो करें।
🔎 bgmi-game-me-royal-pass-kaise-le
फेसबुक से पुराने ईमेल को कैसे डिलीट करें ?
दोस्त कांटेक्ट में आपको ईमेल दिखाई दे रहे होंगे तो आपको हम एक प्राइमरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका नया ईमेल एड्रेस को प्राइमरी ईमेल बनाना है।
और वहां पर आपको एक रिमूव का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके आप अपने पुराने वाले ईमेल एड्रेस को वहां से डिलीट कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार आपका पुराना वाला ईमेल कांटेक्ट से हट गया होगा। इस तरह आप किसी भी प्रकार अपनी फेसबुक आईडी चेंज कर सकते हैं।
आखरी शब्द
तो दोस्त उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी फेसबुक ईमेल आईडी कैसे बदलें ? फेसबुक में नया ईमेल कैसे जोड़ें ? और वहां से पुरानी वाली फेसबुक एड्रेस को किस प्रकार डिलीट करें ? आदि प्रश्नों का जवाब हमारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगा।
तो आपको यह हमारी जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।