Domain Name kya hain? और एक website के लिए Domain का क्या महत्व है ?

नमस्कार मित्रों जैसे कि आप सभी लोगों ने Domain के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि Domain क्या है? और किसी Blog या फिर किसी Website के लिए Domain का क्या महत्व है? और दोस्तों यही सवाल हर एक Blogger को बहुत ही ज्यादा परेशान करता है जब भी वह Blogger कोई नया Blog शुरू करना चाहता है, क्योंकि दोस्तों Starting में तो अधिकतर Blogger को Blocking या फिर Website Development से जुड़े हुए बहुत सारे चीजों के बारे में जानकारी नहीं होती है।

तो इसीलिए उन लोगों के साथ यह परेशानी होता है और दोस्तों अगर आप लोग भी एक Blogger हैं और अभी तक Domain के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप लोगों को परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है दोस्तों मैं आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को Domain Name के बारे में सारी जानकारी विस्तार से देने वाला हूं।

Domain name kya hai Hindi

What is Domain डोमेन क्या है ?

वैसे तो दोस्तों Domain एक Web Address को कहते है और ये एक Website का वो नाम होता है कि जिसके माध्यम से Internet पर उस Website को पहचान लिया जाता है। दोस्तों जैसे हर व्यक्ति का अपना एक नाम होता है और उसके नाम से ही उस व्यक्ति का पहचान होता है ठीक उसी तरह से एक Website को उसके Domain नाम से पहचान लिया जाता है दोस्तों यदि कोई भी व्यक्ति किसी Website तक अगर पहुंचना चाहता है तो वो व्यक्ति Domain name के जरिए आपके Website तक आसनी से पहुंच सकता है।

Domain name क्यों जरूरी होता है ?

दोस्तों मैं आप लोगों को बता दूं कि किसी भी Website Address उस तरह से नहीं होता है वो जिस तरह से हम लोगों को दिखाई देता है जैसे कि दोस्तों हम लोगों को अगर YouTube पर जाना होता है तो हम लोग अपने Browser के ही Address के बारे में YouTube.com को Type करते हैं लेकिन अगर दोस्तों देखा जाए तो YouTube का Address ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है आप लोग Internet पर मौजूद हर एक Website का Address Numerical Form में ही होता है जिसको IP Address भी कहां जाता है।

दोस्तों यह बिल्कुल इस तरह से होता है-128.241.41.23. दोस्तों अब आप लोग ही बताइए कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के Address को क्या याद रख सकता है हां रख सकता है अगर वह कोशिश करे तो दोस्तों हम लोग भी अगर कोशिश करेंगे तो 5 से 7 Address को रख सकते हैं और अगर बात करें ऐसे बहुत सारे Address की तो ऐसे सैकड़ों Address हैं जिस को याद करना बहुत ही मुश्किल होता है।

Bigrock पर रजिस्टर्ड डोमेन को ब्लॉगर से कैसे कनेक्ट करें ?

दोस्तों आप लोगों को बता दे कि शायद इसीलिए किसी भी Website के Address को Numerical Form से Alphabetic Form में बदला जाता है क्योंकि उसे पढ़ने और उसको याद रखने में हम सभी लोगों को काफी आसानी हो दोस्तों एक तरफ से Web Address को और ज्यादा आसान बनाने के लिए Domain name का भी जरूरत पड़ता है क्योंकि दोस्तों Domain name बहुत ज्यादा सरल और उससे भी ज्यादा आसान होता है और उसके साथ ही साथ वह बहुत ही आसानी से हम सभी लोगों को याद भी हो जाता है शायद इसीलिए किसी भी Website या के लिए Domain name का जरूरत तो पड़ता ही है।

Domain का क्या महत्व होता है ?

दोस्तों अगर सच में देखा जाए तो किसी भी Website के लिए उसके Domain name का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है और इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि उस Domain name के माध्यम से उस Website के Address को याद रखने में बहुत आसानी होती है दोस्तों अगर एक बार हम लोग किसी भी Website पर Visit करते हैं और वह Website हम लोगों को पसंद आ जाता है।

तो हम लोग उस Website के address को याद भी कर लेते हैं। फिल्म लोगों को इस Website पर बार-बार जाना अच्छा लगता है और उसके अलावा भी अगर देखा जाए तो एक छोटा सा और unique और बहुत ही आसानी से जो याद हो जाए वैसा एक Domain name के website पर traffic को लाने में भी बहुत मदद मिलता है और एक अच्छे से Domain name से Website बहुत जल्दी popular होने के भी चांसेस होते हैं।

Domain कैसे Register करें ? और Domain खरीदते समय ध्यान रखने योग्य कुछ जरूरी बातें ?

दूसरों से सीखे हम लोग मान लेते हैं कि किसी वेबसाइट का example.technology.co.in जो कि दोस्तों बहुत लंबा होता है लेकिन फिर भी दोस्तों अगर इस वेबसाइट को example.com Domain से Connect किया जाएगा तो आप लोग खुद ब खुद ही समझ सकते हो कि लोगों को ये याद रखने मैं बहुत ज्यादा आसानी होती है और दोस्तों आप लोग ये भी याद रखिए की Domain name छोटा और यूनिक रहेगा वह उतने ही ज्यादा आसानी से याद हो जाएगा।

Domain को कहां से खरीदें ?

वैसे अगर देखा जाए तो बहुत सारी ऐसी Domain Registrar Website है जहां पर आप लोग अपने Blog या फिर अपनी Website के लिए बहुत ही अच्छे-अच्छे Domain को खरीद सकते हो लेकिन दोस्तों यहां पर मैं आप लोगों को सिर्फ और सिर्फ top 5 Domain Registrar के ही Website के बारे में ही बताने वाला हूं क्योंकि दोस्तों Website Domain Parking के लिए सबसे ज्यादा Best होता है।

1• GoDaddy.com

2• BigRock.in

3• Domainlndia.org

4• NameCheap.com

5• Domainns.google

दोस्त को अधिकतर Bloggers और Web Designers Domain को खरीदने के लिए इन्हीं Websites का इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल सभी Domain के Price अलग अलग होते हैं लेकिन इनकी Popularity और इसकी Service की वजह से होता है और आप लोगों को यह भी बता दे कि इसकी Service बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है और दोस्तों अगर आप लोगों को कोई भी परेशानी होती है तो यह आप लोगों को 24×7 मदत भी करता है और दोस्तों अगर एक अच्छी Service के बदले में कुछ ज्यादा ही पैसे भी देना पड़ रहा है तो खुशी खुशी देने वाले चाहिए ताकि दोस्तों Future में कभी भी कोई परेशानी हम लोगों को ना हो।

Best Domain Registrar ?

दोस्तों अगर आप लोग काफी टाइम से Wen Designing से जुड़े हुए हैं और आप लोगों ने बहुत सारे Donain Register से Domain को खरीदा है तो तो फिर शायद आप लोगों को Domain खरीदने की अच्छी खासी जानकारी हो चुकी होगी दोस्तों यह पांचो website बहुत ही ज्यादा Best है मैंने इससे जितना भी उम्मीद किया है यह Website उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरा है और इस Website ने कभी भी कोई धोखाधड़ी नहीं किया है तो आप लोग भी इस Website से Domain को खरीद सकते है आप लोगों को बता दे कि यह पांचों ही Website एकदम Best है.

App Download

Conclusion:

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के जरिए हम लोगों ने सीखा कि Domain क्या है और Domain का क्या महत्व होता है? उम्मीद करता हूं कि आपको Domain के बारे में हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि आपका Domain से संबंधित कोई और प्रश्न है तो हमें Comment Box में जरूर बताएं।

Leave a Comment