दोस्तों वह भी क्या समय था जब लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंकों की लाइनों में खड़ा होना पड़ता था लेकिन आज के समय में पैसे को निकालना या किसी को ट्रांसफर करना बहुत ही आसान हो गया है ।
और इसमें अहम भूमिका एटीएम(ATM) की होती है लेकिन कभी-कभी एटीएम में पैसे निकालते समय हमें लगता है कि कहीं हम कोई गलती ना कर दें और या फिर पहली बार एटीएम से पैसे निकालते समय हमें काफी ऑप्शन देखने को मिलते हैं और हम उन्हें देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एटीएम से कैसे पैसे निकाले (ATM se Paise Kaise Nikale) और एटीएम का सही तरह से कैसे इस्तेमाल करें ताकि आपको पैसे निकालते समय या फिर ट्रांजैक्शन करते समय कोई गलती ना हो।
लेकिन जब कभी हमने कोई नई चीज सीखनी होती है तो हमें उसके हिस्ट्री से लेकर प्रेजेंट तक के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है इसीलिए आज हम एटीएम के बारे में भी जानेंगे और यह भी जानेंगे कि आप एटीएम से पैसे कैसे निकाल सकते हैं और पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको बस कुछ ऑप्शंस को समझने की जरूरत है और एटीएम को एटीएम मशीन में डालने का सही तरीका पता होना चाहिए कभी-कभी एटीएम कार्य में ना होने के कारण आपको एक नोटिफिकेशन भी दिखाता है इसमें लिखा होता है कि “एटीएम इज नॉट वर्किंग” (ATM NOT WORKING).
तो इसी तरह के कुछ ऑप्शन को हम समझेंगे जानेंगे और आपको ए टू जेड सब कुछ बताएंगे कि एटीएम का यूज़ करके पैसे कैसे निकाल सकते हैं वह भी आसान तरीके से तो हम पहले जानते हैं कि एटीएम मशीन क्या होती है और उसके बाद हम आगे बढ़ेंगे की एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं।
ATM machine Kya hoti hai
एटीएम का फुल फॉर्म ( ATM Ka Full form) ऑटोमेटेड टेलर मशीन (Automated teller machine) होता है और इसे कैश मशीन (Cash machine) के नाम से भी जाना जाता है ।
यह एक इलेक्ट्रॉनिक टेलीकॉम एशियन डिवाइस होती है जो कि किसी बैंक के Customer को पैसे निकालने अपने Account से जुड़े बैंक बैलेंस(Bank Balance) को देखने एटीएम पिन (ATM PIN) बदलने से लेकर एटीएम से पैसे ट्रांसफर (transfer) करने तक का सुविधा देता है ।
और आपको अपना बैंक बैलेंस जानने के लिए बैंकों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा तुरंत पैसे निकालने के लिए आपको बैंक में नहीं जाना पड़ेगा यह सभी सुविधा एक एटीएम मशीन आपको देती है तो चलिए हम जानते हैं कि एटीएम से सरल तरीके से पैसे कैसे निकाल सकते।
ATM se Paise Nikalte Samy Savdhaiya
दोस्तों एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड का होना जरूरी है साथ ही साथ उस एटीएम कार्ड का पिन आपके पास होना चाहिए ।
यानी यदि आप गलत एटीएम कार्ड लेकर और गलत पेन डालेंगे तो पैसे आप नहीं निकाल पाएंगे और हो सकता है कि आपका एटीएम कार्ड बैंक के द्वारा ब्लॉक कर दिया जाए इसलिए आपको सलाह यही देंगे कि जिस एटीएम कार्ड को आप लेकर जाएंगे पैसे निकालने के लिए उसी का पिन आपके पास होना बहुत जरूरी है।
खाता खोलते समय बैंक आपको पासबुक एटीएम कार्ड और उससे जुड़े कुछ दस्तावेज आपको देता है और हमें या सलाह देता है कि एटीएम तुमको किसी को नहीं बताना है यानी उसे सिर्फ बैंक अकाउंट के मालिक को पता होना चाहिए।
दोस्तों जब आप एटीएम के अंदर पैसा निकालने जाते हैं तो इतना ध्यान रहे कि जब आप अपना पिक डाल रहे हैं तो उस समय आपके पास कोई दूसरा आदमी नहीं खड़ा होना चाहिए यदि कोई खड़ा है तो आप उससे कह सकते हैं कि आप थोड़ा बाहर वेट कर लीजिए जब तक मेरे पैसे नहीं निकल जाते हैं इससे आप अपने अकाउंट की सुरक्षा खुद कर सकते हैं।
ATM Se paise kaise nikale
जब कभी आप एटीएम में पैसे निकालने जा रहे हो तो उसके लिए कुछ सावधानियों को रखना बहुत जरूरी है और ऊपर क्या ऊपर के लेख में हमने आपको इन्हीं सब सावधानियों से अवगत कराया है।
और अब हम चलते हैं कि कैसे एटीएम से पैसे निकालते हैं सबसे पहले आपको इतना ध्यान होना चाहिए कि आपका एटीएम कार्ड किस बैंक के द्वारा जारी किया गया है यदि आप उसी बैंक के एटीएम में पैसे निकालने जाते हैं तो आपको कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना पड़ता है।
लेकिन यदि आप एक बैंक के एटीएम कार्ड को दूसरे बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए कुछ लिमिटेड ट्रांजैक्शन (Limited Transactions) Allowed होती हैं।
और इन्हीं लिमिटेड ट्रांजैक्शंस के बाद आपसे दूसरा बैंक या दूसरे बैंक का एटीएम कुछ एक्स्ट्रा पैसे चार्ज कर लेता है तो इसीलिए आप हमेशा ट्राई करें कि जिस एटीएम से आपको पैसे निकालने हैं वह एटीएम कार्ड से पैसे निकालने हैं उसी बैंक के एटीएम में जाएं।
step-1
प्ले आपको एटीएम में विजिट करना है और उसके बाद आपको एटीएम कार्ड निकाल लेना है और यदि आपको पहले से ही एटीएम मशीन के स्क्रीन पर कुछ दिखाई दे रहा है तो आपको कैंसलबटन एक बार प्रेस कर देना है उसके बाद आपको अपना एटीएम कार्ड सही तरीका से एटीएम मशीन के अंदर डाल देना है।
कुछ एटीएम मशीन एटीएम कार्ड को ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने तक अंदर ही रखती हैं तो कुछ एटीएम मशीन में आप एटीएम कार्ड निकाल के दाल के दाल डॉल के और कुछ सेकंड के बाद निकाल सकते लेकिन आपको बता दें आज के समय में जो एटीएम मशीन है वह एटीएम कार्ड को पूरा ट्रांजैक्शन कंप्लीट हो जाने तक अंदर ही रखती है।
step-2
एटीएम कार्ड को डालने के तुरंत बाद आपको मशीन की स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि अपनी भाषा का चुनाव करिए तो आपको अपनी पसंदीदा भाषा इन लेना है।
कुछ एटीएम मशीन आप तो या तो सबसे पहले ही दिन डालने को कह देंगे या फिर जब आप अमाउंट निकाल रहे हैं तब आपको तुम डालने को कहेंगे।
step-3
यदि आपने भाषा चुन लिया है तो उसके बाद आपको अपना टाइप ऑफ अकाउंट( Account Type) चुनना होगा मतलब कि अगर आपका करंट अकाउंट(current account) है तो आप करंट अकाउंट पर क्लिक करेंगे यदि आपका अकाउंट सेविंग अकाउंट(savings account) है तो आप सेविंग अकाउंट पर क्लिक करेंगे।
उसके बाद पैसे निकालना है तो आपको Withdrawal पर क्लिक करना होगा विड्रोल पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें एटीएम मशीन आपको अमाउंट डालने के साथ-साथ पिन ( ATM PIN) डालने को कहेगी
आपको पिन डालने के बाद ओके पर क्लिक कर देना है इसके बाद एटीएम मशीन ट्रांजैक्शन(transactions) को Complete करने के लिए कुछ समय लेगी और जैसे ही ट्रांजैक्शन कंप्लीट होगा आपको आपका पैसा नीचे दिए गए मशीन के सेक्शन में आ जाएगा।
आपको पैसा collect कर लेना है और उसके बाद ATM Card को थोड़ी देर बाद निकाल लेना है ATM Card को निकालने के बाद आप ध्यान रहे कि आपको रेड बटन पर क्लिक करके सभी ऑप्शंस को कैंसिल कर देना है।
हालांकि एटीएम मशीन एक बार ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने के बाद Automatic ही सब clear कर देती हैं लेकिन फिर भी आपको अपनी अकाउंट की सुरक्षा(Account Security) के लिए एक बार जरूर Cancel बटन पर क्लिक कर देना है ।
उसके बाद एटीएम आपको एक Slip देगा जिसमें निकाली गई राशि और आपके अकाउंट में बची राशि से जुड़े इंफॉर्मेशन शामिल होंगे आप चाहें तो उस पर्ची को भी संभाल कर रख सकते हैं और यहां फिर उसे फाड़ कर फेंक सकते हैं।👉
तो इस तरह से आप बहुत ही आसान तरीके से एटीएम से पैसा निकाल सकते (ATM Se Paise Kaise Nikale) हैं अब चलिए इस लेख को हम यहीं पर खत्म करते हैं हमें आशा है कि आप अब सीख गए होंगे कि किसी एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं और एटीएम से पैसे निकालते समय किन किन बातों का ध्यान रखा जाता है।
Also Read: SBI Bank Mein Account Kaise Khole
2 thoughts on “एटीएम से पैसे कैसे निकाले (ATM Se Paise Kaise Nikale)”