Android Mobile की Gallery में Photo Hide कैसे करें? 2023

Android Mobile की Gallery में Photo Hide कैसे करें? 2022

 

मोबाइल की Gallery में Photo कैसे छुपाए: नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत करते हैं हमारी वेबसाइट के आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैंAndroid Mobile की Gallery में Photo Hide कैसे करें 2022 क्योंकि कई बार हम सभी लोगों के साथ होता है कि पर्सनल चैट के स्क्रीनशॉट इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट की Photo फैमिली Photo इत्यादि पर्सनल Photo हमारे Mobile फोन की Gallery में सेव रहती है जिस वजह से हम उन्हें छुपाना चाहते हैं प्रार्थी कोई भी तीसरा व्यक्ति उन फोटोस को ना देख सके इसके अतिरिक्त और भी कई सारे कारण हो सकते हैं इस वजह से हमें अपने Mobile की Gallery में Photo ऐड करने की आवश्यकता पड़ जाती है और यह प्राइवेसी के लिए बेहतर होता है।

यदि आप लोगों ने अपने Mobile की Gallery में Photo छुपाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Gallery में Photo Hide कैसे करें इसकी जानकारी डिटेल से साझा करूंगी इसीलिए Gallery की Photo वीडियो को Hide करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Android mobile ki gallery mein photos ko hide kaise karen

मोबाइल की Gallery में Photo Hide करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं जिनसे आप Photo या वीडियो गाइड कर सकते हो पहला तरीका आप एप्लीकेशन के माध्यम से Photo छुपा सकते हो तो आज पहले हम एप्लीकेशन की सहायता से जानेंगे स्टेप बाय स्टेप Mobile की Gallery में Photo Hide करने के लिए।

विदाउट एप्लीकेशन डाउनलोड Gallery के Photo Hide कैसे करें?

बिना कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड किए हुए हम Gallery में Photo एडिट कैसे कर सकते हैं यह बताएंगे क्योंकि यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लेटेस्टAndroid Mobile फोन के अंदर यह फीचर दिया गया है परंतु बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता रहता है।

यदि आपको Gallery की Photo बिना किसी एप्लीकेशन के Hide करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1

सर्वप्रथम आपको अपनेMobile की Gallery को ओपन करना है अब आप जिस Photo को Hide करना चाहते हैं उसे थोड़ी देर के लिए होल्ड करके रखें फिर आपको नीचे की साइड में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे इनमें से आपको Add To Album का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।

Step 2

Add To Album ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको क्रिएट एन एल्बम प्राइवेसी हिडन एल्बम जैसी ऑप्शन मिलेंगे तो इनमे से आपको प्राइवेसी एल्बम पर क्लिक करना है।

Step 3

उसके पश्चात कुछ परमिशन मांगी जाएंगी तो आपको ओके करनी है इस प्रकार आपकी पर्सनल Photo डायरेक्ट Gallery में दिखाई नहीं देगी और वह आपकीMobile की Gallery में ही Hide हो जाएगी देखने के लिए आपको नीचे वाले स्टेप्स को फॉलो करना है।

Note : दोस्तों पहली बार Photo Hide करते समय आप से पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहा जाता है तो आप कोई भी स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं और Photo देखने के लिए आपको वह पासवर्ड डालना पड़ता है।

Gallery में Hide Photo कैसे देखें?

Gallery में Hide किए हुए Photo को देखने के लिए नीचे वाले पॉइंट को फॉलो करें

• सबसे पहले आपको Gallery ओपन करनी है।

• उसके बाद एल्बम का ऑप्शन मिलेगा उस पर जाएं।

• अब Hide Photo को अन Hide करने के लिए पेज के नीचे जाना है।

• इसके बाद आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा तो आपको वही पासवर्ड डालना है जो Photo Hide करते समय डाला था।

• पासवर्ड डालने के बाद आपके सभी Hide Photo दिखाई देने लगेंगे इस प्रकार आप Gallery में Hide Photo को अनHide कर सकते हो।

ऐप से Gallery की Photo कैसे सेट करें? 2022

इंटरनेट पर आपको बहुत सारे फोटोस छुपाने वाले एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिनको आप इंस्टॉल करके किसी भी Photo वीडियो को Hide कर सकते हैं इनमें से बहुत सारी एप्लीकेशन ऐसे भी हैं जो रियल में काम नहीं करते हैं और सुरक्षित डाटा को भी ऑटोमेटिक डिलीट कर देते हैं।

Step 1

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Photo छुपाने वाला एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और उसका नाम है Calculator Photo Vault App

Step 2

इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करना है और ओपन करके ही सबसे पहले आपको अपनी इच्छा से 4 या 8 अंकों का पासवर्ड सेट करना है पासवर्ड सेट करने के बाद = आइकन पर क्लिक करना है।

Step 3

फिर आपको दोबारा से पासवर्ड को कंफर्म करना पड़ेगा पासवर्ड फन फॉरमेशन प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप से परमिशन मांगी जाएगी तो आपको अलाव करनी है।

Step 4

नेक्स्ट पेज में आपको पासवर्ड रिकवरी क्वेश्चन पूछा जाएगा ताकि पासवर्ड भूल जाने पर आप दोबारा से पासवर्ड रिकवर कर सकें रिकवरी क्वेश्चन में आप उस जन्म स्थान या फिर अपनी जन्मतिथि लगा सकते हैं।

Step 4

रिकवरी क्वेश्चन की प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद एक और पेज ओपन होगा Photo या वीडियो को Hide करने के लिए आपको प्लस वाले आइकन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे Photo वीडियो डॉक्यूमेंट ऑडियो इत्यादि।

Step 5

और यदि आप Photo को Hide करना चाहते हैं तो Photo वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें और वीडियो Hide करना चाहते हैं तो वीडियो वाले ऑप्शन को और जैसे ही या Photo वीडियो कोई ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो आपके Mobile की Photo और वीडियो ओपन हो जाएंगे अब आपको जो भी Photo Hide करना है उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।

Step 6

Photo वीडियो सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे मूव 2 वोल्ट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें फिर आपको फाइल सेव करने का फोल्डर सिलेक्ट करना है फोल्डर सिलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए ओके वाले बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप Photo Hide करने वाले एप्लीकेशन के माध्यम से Mobile की Gallery से Photo और वीडियो हार्ड कर सकते हैं।

Download

इस पोस्ट में क्या सीखा

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया हैMobile की Gallery की Photo Hide कैसे करें और यहां पर मैंने आपको Photo Hide करने के लिए दो तरीके बताए हैं एक तोMobile की Gallery में ही Photo Hide करने का तरीका दूसरा एप्लीकेशन के माध्यम से Photo Hide करने के लिए अब आपको जो भी तरीका पसंद आता है और आप सब की सुविधा के अनुसार है उस तरीके के माध्यम से आप Photo ऐड कर सकते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है आप के लिए मेरी पोस्ट जरूर सहायक रही होगी।

अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आती है और आपके लिए उपयोगी रहती है तो इसे सोशल अकाउंट पर जरूर शेयर करें।

1 thought on “Android Mobile की Gallery में Photo Hide कैसे करें? 2023”

Leave a Comment