दो सबसे अच्छे Location Search Apps
हेल्लो दोस्त कैसे हो आप? स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट “Exotictricks.com” में। तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि आप सब location को सर्च करने के लिए Google maps सहारा जरूर लेते हैं और आप इस maps के मदद से बहुत आसानी से किसी की जगह का लोकेशन बहुत ही आराम से निकाल सकते हो लेकिन दोस्तों क्या आप लोग को पता है कि Google maps के अलावा भी दो ऐसे apps अभी भी मौजूद है जिनका यूज करके आप सब location को बहुत ही सिंपल तरीके से सर्च कर सकते हो तो यह दो कौन से ऐसे apps हैं जिनके बारे में आपको डिटेल में स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में बताऊंगा और साथ में यह भी बताऊंगा कि आपको इन दोनों apps को किस तरह के से download करना है सब स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।
1) All Village Maps
तो सबसे पहले All Village Maps को कैसे डाउनलोड करना है वह मैं आपको बता देता हूं तो सबसे पहले Google Play Store पर जाकर आपको All Village Maps search कर देना है और आपके सामने यह ऐप आ जाएगा और इसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिए इसके अलावा मैंने आपको नीचे इस ऐप का डाउनलोड लिंक दे दिया है तो क्लिक करके पहुंचा भी डाउनलोड कर सकते हो।
और मैं आपको बता दूं कि इस ऐप की मदद से आप भारत के किसी भी गांव का रास्ता आसानी से निकाल पाओगे तो इस ऐप को किस तरीके से यूज करना है वह मैं अब आपको बता देता हूं।
इस ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने मैप आ जाएगा आप जिस भी विलेज का मैप देखना चाहते हो गली रास्ता जो भी हो आप देखना चाहते हो वहां पर आपको क्लिक करना होगा टाइप करना होगा और आपके सामने वह रास्ता ओपन हो जाएगा और आसानी से आप लोग देख पाओगे तो बस इतना सिंपल सा काम आप लोगों को करना है।
2) Google Earth
तो दूसरे नंबर पर हमारे पास जो मैप जिससे आप लोकेशन सर्च कर पाओगे वह है Google Earth यह बहुत प्रसिद्ध ऐप है जो कि Google द्वारा ही बनाया गया है। तो इस ऐप को किस तरीके से डाउनलोड करना है वह मैं अब आप लोगों को बता देता हूं।
सबसे पहले तो आपको Google Play Store जाकर search करना है Google Earth तो जैसे आप यह नेम सर्च करोगे तो आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा तो आप इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिएगा दोस्तों मैं आप लोगों के लिए एक और सरल तरीका लेकर आया हूं इस ऐप को डाउनलोड करने का तो आप लोगों को नीचे डाउनलोड का है बटन देखने को मिल जाएगा तो डायरेक्ट उस पर क्लिक करके भी आप गूगल अर्थ मैप को डाउनलोड कर पाओगे।
इस गूगल अर्थ मैप के जरिए आप पूरे विश्व का किसी भी शहर गली या कहीं का भी लोकेशन आप बहुत ही आसानी से देख पाओगे तो किस तरीके से इस ऐप को यूज करना है वह भी मैं आप लोगों को बता देता हूं।
तो जिस तरीके से मैंने आपको ऐप डाउनलोड करना बताया है तो उम्मीद करता हूं कि आप सब ने ऐप को डाउनलोड कर लिया होगा तो अब आपको सबसे पहले इससे आप को कैसे यूज करना है वह ध्यान से पढ़ लीजिए।
सबसे पहले आपको गूगल अर्थ को ओपन करना है और जो भी आप लोगों को से परमिशन मांगेगा उन सबको आपको एलाऊ कर देना है और उसके बाद आपके सामने यह ऐप सक्सेसफुली जो है ओपन हो जाएगा।
अब आपके सामने ऊपर या कहीं पर भी एक सर्च का बटन देखने को मिलेगा तो उस पर आप लोगों को क्लिक करना है और जिस भी लोकेशन को आप लोग सर्च करना चाहते हो आपको बस सिंपल सा वहां पर उसका नेम टाइप कर देना है या अगर आपके पास पहले से नाम लिखकर रख रखा है तो आप लोगों को कैसे कॉपी पेस्ट वहां पर कर देना है और सर्च कर देना है जैसे आप सर्च करोगे तो आपके सामने वह रिजल्ट आ जाएगा जहां कभी आपने लोकेशन सर्च किया हुआ होगा।
बस इस सिंपल से स्टेप को आप सब को फॉलो करना होगा और जिसकी मदद से आप लोग बहुत ही आसानी से कहीं का भी लोकेशन सर्च कर सकते हो तो मैंने आप सब को गूगल मैप्स के अलावा गूगल अर्थ और ऑल विलेज मैप्स के बारे में भी बता दिया है तो यह बहुत ही कमाल के ऐप है जिनका यूज़ करके आप सब लोकेशन को आसानी से निकाल पाओगे।
आखिरी शब्द
तो में उम्मीद करता हूं कि Google Earth ओर All Village Maps क्या है Google Earth ओर All Village Maps कैसे इस्तेमाल करना है Google Earth ओर All Village Maps कैसे download करना है आपको समझ में आ गया होगा इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यदि आपको यह Article पसंद आया तो अपने मित्रो से जरूर साझा करे धन्यवाद्।
nice