अपने मोबाईल पर वीडियो रिंगटोन कैसे लगाएं।
हेल्लो दोस्त कैसे हो आप? स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट “Exotictricks.com” में। तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बहुत ही कमाल के ट्रिक के बारे में बताने वाला हूं कि यह की दोस्तों जैसा कि आप सब लोग smartphone यूज करते हो तो smartphone के अंदर आप रिंगटोन तो लगाते ही होंगे लेकिन दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आप सबको बताने वाला हूं कि Call स्क्रीन पर video को कैसे सेट करते हैं यानी कि जब भी आपके मोबाइल में कोई भी फोन करेगा तो आप लोग को एक वीडियो शो होगा तो यह कैसे लगाना है इसी के बारे में आज का यह आर्टिकल है और बहुत ही कमाल की ट्रिक है जो कि शायद आप लोगों को किसी ने बताया होगा।
तो सबसे पहले तो मैं आपको इस ट्रिक को यूज करने के लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी तो इस ऐप के बारे में सबसे पहले सारी जानकारी में आप लोगों को दे देता हूं फिर आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप सारा प्रोसेस बताऊंगा कि किस तरीके से वीडियो कॉल रिंगटोन को लगाते हैं अपने मोबाइल स्क्रीन पर।
Vyng App क्या हैं
Vyng App एक mobile पर जो फोन आता है उस पर वीडियो लगाने के काम आता है जिससे आपके mobile पर जब भी फोन आएगा तब उस पर वीडियो चलना शुरू हो जाएगा ऑटोमेटिक की जिससे यह और भी आकर्षक लगेगा तो इस ऐप को कैसे डाउनलोड करना है मैं आपको आगे स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं।
Vyng App Download कैसे करें
तो सबसे पहले तो आपको ”Google Play Store” पर जाकर ”Vyng App search” करना होगा। जैसे आप ”Vyng App search” करोगे तो आपके सामने यह ऐप आ जाएगा और आप इस ऐप को वहां से डाउनलोड कर पाओगे दोस्तों इस प्रोसेस को सिंपल बनाने के लिए मैंने इस ऐप का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक नीचे दिया है तो क्लिक करके आप वहां से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।
Vyng App कैसे इस्तेमाल करे
दोस्तों सबसे पहले इस ऐप को ओपन करना होगा ओपन करते ही आपके सामने यह ऐप जितनी भी परमिशन मांगेगा उन सबको आपको ब्लॉक कर देना है।
उसके बाद आप इस ऐप के अंदर आ जाओगे और आप लोगों को बस उस वीडियो पर क्लिक करना है जो भी आपको पसंद आ जाता है और आप लोग को सेट कर देना है बस इतना सिंपल सा प्रोसेस आप लोग करना होगा।
और अगर आप लोग चाहो तो आपके गैलरी में जो वीडियो पड़े हुए हैं पहले से तो उनको भी आप लोग यूज़ कर सकते हो तो कैसे यूज करना है आप लोगों को गैलरी के ऑप्शन दिख रहा होगा तो वहां पर क्लिक कर दीजिए जिसे क्लिक करोगे जो भी वीडियो पसंद आता है क्लिक करें और सेट करने का ऑप्शन आप लोग को आ जाएगा बस इतना सिंपल सा process आप लोगों को करना है और वीडियो कॉल में आप का वीडियो लग जाएगा और जब भी आप लोगों को फोन आएगा मोबाइल पर तो वीडियो ऑटोमेटिक सोना शुरू हो जाएगा।
तो दोस्तों देखा आप सबने कि कॉल स्क्रीन पर वीडियो कैसे सेट किया जाता है मैंने आप लोगों को इसके बारे में सारा डिटेल में स्टेप बाय स्टेप आपको समझा दिया है और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद कुछ भी डाउट आपके मन में नहीं रहा होगा एप डाउनलोड लिंक भी मैंने आपको दे दिया है और किस तरह से यूज करना है वह भी मैंने आपको बता दिया है आपका नाम आप लोग कब तक तो पता चल ही गया होगा।
आखिरी शब्द
तो में उम्मीद करता हूं कि Vyng App क्या है Vyng App कैसे इस्तेमाल करना है Vyng App कैसे download करना है आपको समझ में आ गया होगा इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यदि आपको यह Article पसंद आया तो अपने मित्रो से जरूर साझा करे धन्यवाद्।
gjb yar